ममता सरकार के खिलाफ विरोध में एक मंच पर दिखे भाजपा-कांग्रेस

बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी कांग्रेस के साथ साझा किया मंच

टीएमसी बोली- बंगाल में माकपा, कांग्रेस और बीजेपी का सीक्रेट एलायंस

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कोलकाता। लोकसभा चुनाव के लिए तैयार हुए विपक्ष के इंडिया गठबंधन में तो कांग्रेस और टीएमसी एक साथ हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल में दोनों एक-दूसरे पर हमलावर रहते हैं। ऐसा ही नजारा एक बार फिर प्रदेश में देखने को मिला। दरअसल, पश्चिम बंगाल में कांग्रेस ममता सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है। इस दौरान कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी भी पहुंचे। अब कांग्रेस और भाजपा को एक मंच पर देखकर टीएमसी को मिर्ची लगना तो बनता है। इसलिए शुभेंदु अधिकारी को कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के मंच पर देखकर टीएमसी ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में माकपा, कांग्रेस और बीजेपी ने उसके खिलाफ गुप्त गठजोड़ यानी सीक्रेट एलायंस किया है।
दरअसल, टीएमसी के पास से यह बयान तब आया है जब राज्य में बीजेपी के शीर्ष नेता सुभेंदु अधिकारी और कौस्तुभ बागची ने पश्चिम बंगाल में एक रैली में भाग लिया। यह रैली दक्षिण कोलकाता में स्थित कामक स्ट्रीट पर हुई थी जहां पर तृणमूल कांग्रेस महासचिव अभिषेक बनर्जी का कार्यालय है।

 

Related Articles

Back to top button