मर्यादा भूली भाजपा : खाचरियावास

  • राजस्थान के मंत्री बोले-महिलाओं का अपमान कर रही बीजेपी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जयपुर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा पूरी तरह से बिखर गई है। भाजपा में महिलाओं का अपमान किया जा रहा है, जिस देश में लक्ष्मी, सरस्वती और दुर्गा की पूजा होती है, उसी देश में धर्म की दुहाई देने वाली भाजपा अपनी महिला नेताओं का अपमान करके आगे नहीं बढ़ सकती।
खाचरियावास ने कहा कि जिस घर में और पार्टी में महिलाओं का अपमान होता है वो पार्टी आगे नहीं बढ़ पाती। उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे के समर्थकों ने चार मार्च को उनका जन्मदिन सालासर बालाजी में मनाने की घोषणा कर दी थी, उसके दो दिन बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने भाजपा के विरोध प्रदर्शन जुलूस की चार मार्च को ही घोषणा कर दी। भाजपा में इतना टकराव हो गया है कि जब चार मार्च को सालासर बालाजी का कार्यक्रम घोषित हुआ तो भाजपा के दूसरे नेता ने अपना प्रदर्शन भी घोषित कर दिया, इससे स्पष्ट है कि भाजपा नेता अपने वजूद और कुर्सी की लड़ाई लडऩे में लगे हुए हैं। अब आपसी सम्मान, मर्यादा और संस्कार भी भूल गए हैं। खाचरियावास ने कहा कि जहां कांग्रेस सरकार जनता को महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी से मुक्ति दिलाने के लिए 100 यूनिट बिजली फ्री कर चुकी है, चिरंजीवी योजना में प्रत्येक नागरिक का 25 लाख तक का इलाज फ्री है, ओल्ड पेंशन स्कीम लागू कर दी गई है, बुजुर्ग विकलांग विधवा पेंशन मिनिमम 1000 रुपये कर दी गई है। हमारा बजट जनता को समर्पित है, बजट सभी जगह लोकप्रिय और लोगों में चर्चा का विषय है। हमें पक्का विश्वास है कि राजस्थान की जनता 2023 में फिर आशीर्वाद देगी। हम भारी वोटों से जीतेंगे और एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी।

Related Articles

Back to top button