स्कूल यूनिफॉर्म की राशि में कटौती कर रही भाजपा: जूली

- राजस्थान सरकार पर भडक़े नेता प्रतिपक्ष
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जयपुर। राजस्थान विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने भाजपा सरकार को चुनाव से पूर्व संकल्प पत्र के माध्यम से जनता से किया वादा याद दिलाते हुए स्कूली छात्रों की यूनिफार्म के लिए दी जाने वाली सहायता राशि में कटौती किये जाने की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि सरकार न तो बच्चों को सुरक्षित स्कूली इमारतें दे पा रही है और न ही आवश्यकतानुसार शिक्षक ही उपलब्ध करवा पा रही है। इसके बाद अब नन्हें-मुन्ने स्कूली बच्चों को दी जा रही स्कूली ड्रेस में भी सरकार भेदभाव कर रही है।
जूली ने सरकार द्वारा जारी आदेश का हवाला देते हुए बताया कि कांग्रेस द्वारा बच्चों के अभिभावकों को राहत पहुंचाने के लिए स्कूली छात्रों को 2 जोड़ी स्कूल ड्रेस का कपड़ा और 200 रुपये सिलाई के लिए दिए जा रहे थे। तब भारतीय जनता पार्टी द्वारा कांग्रेस सरकार की इस योजना की आलोचना करते हुए यह कहा गया कि 200 रुपये में स्कूल ड्रेस की सिलाई कैसे होगी।



