झूठा प्रचार कर प्रदेश की छवि खराब कर रही बीजेपी : हेमंत सोरेन
- सीएम बोले- शिकायत के बाद भी चुनाव आयोग ने नहीं लिया संज्ञान
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
रांची। झारखंड में पहले चरण का मतदान हो चुका है। अभी एक चरण का मतदान और बाकी है। यही कारण है कि नेताओं द्वारा एक-दूसरे पर सियासी हमले अभी भी जारी है। इस बीच सीएम हेमंत सोरेन ने भाजपा पर प्रदेश की छवि खराब करने का आरोप लगाया है। सीएम सोरेन ने कहा कि बीजेपी झूठे प्रचार के माध्यम से उनकी और राज्य की छवि खराब कर रही है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आरोप लगाया कि बीजेपी राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा नीत गठबंधन सरकार के खिलाफ प्रचार करने के लिए विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है और उसने 95,000 व्हाट्सएप ग्रूप बनाए हैं। बीजेपी पर निशाना साधते हुए सोरेन ने कहा कि तानाशाहों के पास अरबों रुपये हो सकते हैं लेकिन मेरा मानना है कि अनुचित तरीकों से जीत हासिल करने के बजाय सिद्धांतों पर अड़े रहना बेहतर है।
72 लाख रुपए से अधिक के दिए गए विज्ञापन
सोरेन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि पिछले 30 दिन में झारखंड चौपाल, रांची चौपाल जैसे विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट से 72 लाख रुपये के विज्ञापन दिए गए हैं। अगर आप इन पेजों की सामग्री देखेंगे तो आपको समझ में आ जाएगा कि उनका एकमात्र उद्देश्य मेरी और राज्य की छवि खराब करना, धार्मिक उन्माद फैलाना और लोगों को आपस में लड़ाना है। उन्होंने दावा किया कि निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। सोरेन ने आरोप लगाया कि इसके अलावा 95,000 से अधिक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर राज्य और उसके नागरिकों की छवि लगातार खराब की जा रही है।
अपने सिद्धांतों पर टिके रहना जरूरी
झामुमो नेता ने कहा कि हमारा मानना है कि अनुचित तरीकों से जीतने की अपेक्षा अपने सिद्धांतों पर अडिग रहना बेहतर है। झामुमो नेता ने आरोप लगाया कि तानाशाहों ने नकली टीके और दवाइयां बेचकर अरबों रुपये कमाए होंगे, लेकिन इससे उनकी कभी वास्तविक प्रगति नहीं होगी। आप लोग ही मेरी असली ताकत हैं। जब से मैं जेल गया, तब से लेकर आज तक आपने हमेशा मेरा साथ दिया है। इसके लिए मैं आप सभी का बहुत-बहुत आभारी हूं।