भाजपा धार्मिक मुद्दे उठाकर चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है : रेड्डी
- केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी पर क्षेत्र की अनदेखी का लगाया आरोप
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
हैदराबाद। भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ हमला तेज करते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने आरोप लगाया कि केंद्र में सत्तारूढ़ दल धार्मिक मामलों को उछालकर लोकसभा चुनाव जीतने की कोशिश कर रहा है। सिकंदराबाद से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार दानम नागेंद्र के समर्थन में यहां एक रैली को संबोधित करते हुए रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उस कथन का हवाला दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि हिंदुओं की संपत्ति मुसलमानों के बीच वितरित कर दी जायेगी। उन्होंने जानना चाहा कि क्या प्रधानमंत्री द्वारा इस तरह का ‘झूठ फैलाना’ उचित है।
मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुये कहा कि भगवान को मंदिर में रहना चाहिए और भक्ति दिलों में। नरेन्द्र मोदी भगवान को बाजार में खींचकर वोट हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं… इस ‘माया’ में मत फंसिए।’ रेड्डी ने कहा कि भाजपा के लोग धार्मिक मुद्दे उठाकर चुनाव जीतने का सोच रहे हैं।’ रेवंत रेड्डी तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं। मुख्यमंत्री ने स्थानीय भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी पर क्षेत्र की अनदेखी करने का आरोप लगाया तथा पार्टी की उपलब्धियां गिनाई। इसके साथ ही उन्होंने बीआरएस और इसके नेताओं के खिलाफ जमकर हमला बोला। इस बीच, कांग्रेस ने आर. रघुराम रेड्डी, मोहम्मद वलीउल्लाह समीर और वेलीचला राजेंद्र राव को क्रमश: खम्मम, हैदराबाद और करीमनगर लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने अब तक इन सीटों के लिये उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की थी। इस घोषणा के साथ ही कांग्रेस ने तेलंगाना की सभी 17 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।