भाजपा नेता बेशर्मी की हद पार कर चुके हैं: लोकेश

  • अरुण सिंह नेगहलोत के चोट की जांच की बात कही थी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जयपुर। सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने ट्वीट कर बीजेपी प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह के बयान की खबर को कोट करते हुए लिखा, ऐसी घटिया मानसिकता भाजपा के नेताओं की ही हो सकती है। बेशर्मी की हदें पार कर चुके हैं ये लोग। लोकेश शर्मा ने लिखा, मुख्यमंत्री के दोनों पैरों में लगी चोट को लेकर केंद्रीय मंत्री सहित बीजेपी के राष्ट्रीय और प्रादेशिक नेता जिस तरह से ओछी बयानबाजी कर रहे हैं, वो इनके वास्तवित चरित्र और चेहरे को दर्शाती है।
राज्य में अपनी बदहाल स्थिति से बौखलाए इन नेताओं को जनता कभी माफ़ नहीं करेगी। बीजेपी के प्रदेश महामंत्री अरुण सिंह ने सीएम अशोक गहलोत के पैरों में लगी चोट को लेकर काफी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। साथ ही कहा था कि पांच डॉक्टरों का पैनल बनाकर रिपोर्ट सार्वजनिक करनी चाहिए, कहां चोट लगी है। कितने दिन में ठीक होगी। साढ़े चार साल तक उन्होंने कुछ नहीं किया और अब सहानुभूति लेने के लिए ऐसा कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button