वीडी शर्मा का बयान, बोले- ‘बीजेपी नेतृत्व बहुत संवेदनशील है..,

वीडी शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व बहुत संवेदनशील है. जब भी ऐसी घटनाएं होती हैं, तो बीजेपी तुरंत उचित बातचीत जो होनी चाहिए वो बीजेपी करती है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कुंवर विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए विवादित बयान से बवाल मचा हुआ है. विपक्ष शाह के बयान पर बीजेपी को निशाने पर ले रहे हैं. इस बीच मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा का इस मुद्दे पर बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेतृत्व ऐसे किसी भी मुद्दे पर गंभीर है.

भोपाल में बुधवार (14 मई) को पत्रकारों से बातचीत के दौरान एमपी बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, “कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर मंत्री कुंवर विजय शाह के बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है, ”भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व बहुत संवेदनशील है. जब भी ऐसी घटनाएं होती हैं, तो बीजेपी तुरंत उचित बातचीत जो होनी चाहिए वो बीजेपी करती है. हमारे नेतृत्व ने इस पर तुरंत संज्ञान लिया और उन्हें (विजय शाह) को आगाह किया गया. इसलिए किसी को भी ये अधिकार नहीं है.”

 

सोफिया कुरैशी को देश कर रहा सलाम’
उन्होंने आगे कहा, “वो बहन (कर्नल सोफिया कुरैशी) इस देश की बेटी है और उन्होंने जो पराक्रम किया है उसको पूरा देश सलाम करता है. यह गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऐसे साहसी कार्य हो रहे हैं.”

Related Articles

Back to top button