बिहार में सरेआम पैसा बांटते पकड़ी गई बीजेपी, लिस्ट सामने आई, राजद वोटर्स के लिए बंद कर दिए गए रास्ते
दोस्तों बिहार चुनाव में फस्ट राउंड वोटिंग में भयंकर धांधली की ख्बरें आ रही है। एक ओर जहां चुनाव आयोग बुरी तरह फेल होता दिख रहा है तो कई जगहों से न सिर्फ फर्जी वोटिंग के सबूत सामने आए हैं बल्कि चुनाव आयोग पर सवाल खड़े होते दिख रहे हैं।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः दोस्तों बिहार चुनाव में फस्ट राउंड वोटिंग में भयंकर धांधली की ख्बरें आ रही है। एक ओर जहां चुनाव आयोग बुरी तरह फेल होता दिख रहा है तो कई जगहों से न सिर्फ फर्जी वोटिंग के सबूत सामने आए हैं बल्कि चुनाव आयोग पर सवाल खड़े होते दिख रहे हैं।
आपको बता दें कि बिग ब्रेकिंग सामने आई है कि कई जगहों पर मतदाताओं को वोटिंग से रोका जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर बीच मतदान में एक बहुत बड़ा ब्लंडर भी पकड़ा गया है। और इसके पकडे जाते ही न सिर्फ सीधे ज्ञानेश कुमार पर अंगुली उठ रही है बल्कि इसके वायरल होते ही हड़कंप मच गया है। कौन सा बड़ा ब्लंडर पकड़ा गया है, कहां पर पोलिंग बूध पर ही वोट चोर- गद्दी छोड़ के नारे लगने लगे हैं। और चुनाव अयोग ने कौन सा पर्ची सिस्टम कर दिया है जिससे जनता को न न सिर्फ भारी परेशानी हो रही है बल्कि उनको बैरन बिना वोट दिए लौटना पड़ रहा है। ये सबकुछ हम आपको आगे अपनी इस आठ मिनट की रिपोर्ट में बताने वाले हैं।
दोस्तों सबसे पहले बाद पटना के दानापुर नासीरगंज की, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, इस वीडियो में सरेआम ये बताया जा रहा है कि यहां बहुत से लोगों को वोट डालने से रोक दिया गया है क्योंकि नदी पार करके दूसरे गांव में वोट डालने जाना पड़ता है और ऐसे में नावों को गांव के किनारे से न सिर्फ हटा दिया है बल्कि वोट डालने से रोका जा रहा है और रोकने की वजह सिर्फ और सिर्फ ये बताई जा रही है कि वो लोग पक्के आरजेडी के सपोर्टर है। आप भी देखिए कैसे वोटर्स को वोट नहीं देने दिया जा रहा है…
देखा आपने कि कैसे बीजेपी और इलेक्शन कमीशन पर आम जनता सेरआम आरोपी लगा रही है। आपको बता दें कि ये कोई एक मामला नहीं हैै बल्कि सुबह मतदान शुरु होते ही एक दो नहीं बल्कि 10-10 जिलों से ईवीएम खराब होने की खबर आई है और इस खबर ने न सिर्फ हड़कंप मचाया है कि बल्कि सरेआम लोग पोलिंग बूथ पर ही वोट चोर- गद्दी छोड़ के नारे लागने लगे है। खबर देखिए दैनिक भास्कर की खबर है जिसकी हेडलाइन में साफ-साफ लिखा है कि 10 जिलों में ईवीएम खराब होने पर लगे वोटचोरी के नारे ।
आपको बता दे कि कई जिलों से ईवीएम के खराब होने की खबरें आई हैं। जबकि खराब ईवीएम के चलते दरभंगा और राघोपुर में मतदान तक रोकना पड़ा है। आपको बता दें कि न सिर्फ आरजेडी समर्थको न सिर्फ दानापुर में वोट डालने से रोका जा रहा है बल्कि कई जगहों पर ईवीएम भी खराब है लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर ये भी है कि कई ऐसे मतदाताओं की बयान और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिनका नाम मतदाआ सूची में तो है लेकिन जब वो वोट डालने पहुंचे हैं तो पहले से उनके वोट को किसी ने डाल दिया है। दावा किया जा रहा इंडिया गठबंधन के लोगों के साथ इस तरह के काम ज्यादा हो रहे हैं। राष्ट्रीय जनता दल ने अपने अधिकारिक एक्स पर एक इस तरह का वीडियो शेयर किया है, ये मामला जिला मुजफ्फरपुर के साहेबगंज विधान सभा है है जहां पर लोग वोट डालने पहुंचे हैं तो उनके वोट को पहले से ही किसी ने डाल दिया है। …
देखा आपने से वोट किसी का और डाल कोई और रहा है। आपको बता दें कि चुनाव से पहले ही ज्ञानेश कुमार जी ने निष्पक्ष और 100 प्रतिशत सही मतदान कराए जाने का दावा किया था लेकिन जिस तरह से लोगों को वोट डालने से रोका जा रहा है, जिस तरह से ईवीएम खराब हो रही है और जिस तरह से किसी मतदाता के नाम पर दूसरे लोग सरेआम फर्जी वोटिंग कर रहे हैं, ऐसे में कहीं न कहीं चुनाव अयोग पर सवाल खड़े होते दिख रहे हैं और चुनाव अयोग कोई कहीं पर भी कोई बड़ी कार्रवाई करता हुआ नहीं दिख रहा है। एक ओर जहां मतदान में कई तरह की गडबड़ियां, फर्जी वोटिंग और इंडिया गठबंधन के लोगो को वोट डालने से रोकने की कोशिशे होती दिख रही है तो बीती पूरी रात मतदान को बदलवाने के लिए नोट के बदले वोट का खेल भी बंपर तरीके से चला है।
आपको बता दें कि इंडिया गठबध्ंान के सीएम कैंडिडे्स तेजस्वी यादव ने अपने एक्स पर एक पोस्ट किया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक व्यक्त् िके पास से एक लिस्ट और 2 लाख रुपए बरामद हुए हैं और सबसे खास बात यह है कि जो लिस्ट बरामद हुई है उसमें बिल्कुल साफ-साफ लिखा है कि किसको कितने रुपए दिए गए हैं लेकिन सबसे अहम बात यह है कि इस व्यक्ति को चुनाव अयोग के लोगों ने नहीं पकड़ा है बल्कि इनको पकड़ने वाले इंडिया गठबंधन के लोग हैं और पकड़ने के बाद पुलिस के हवाले किया है। देखिए कैसे वोटिंग से पहले एक रात को नोट के बदले वोट का खेल जमकर चला है। …
देखा आपने कि चनुाव में नोट के बदले वोट का खेल कैसे चल रहा है लेकिन चुनाव अयोग सोया हुआ है। इस बार चुनाव आयोग ने डिजिटल पर्ची का जो नया खेल किया है, उससे लोागों को काफी परेशानी हो रही है। एक ओर जहां हम आपको दिखा चुके हैं कि फर्जी वोटिंग हो जा रही है तो वहीं डिजिटल पर्ची के बिना भी कुछ लोगों को मतदान करने से रोक दिया गया है।
आपको बात दें कि ऐसे में चुनाव में हेरफेर की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है, क्योंकि जिस तरह की खबरे आ रहीं है उसमें भयंकर हंगामा मचा हुआ है और राजद ने तो यहां तक कह दिया है कि जानबूझकर स्लो मतदान कराया जा रहा है ताकि रात के समय गडबड़ी की जा सके। ऐसे में न सिर्फ चुनाव अयोग सवालों के घेरे में है बल्कि पहले राउंड के मतदान में मिली भारी गड़बड़ी के बीच वोटचोरी के दावों को खारिज नहीं किया जा सकता है। पूरे मामले पर आपका क्या मानना है कि क्या बिहार में जो मतदान हो रहा है उसमें गड़बड़ी अचानक समस्याओं की वजह से हो रही है या फिर ये सबकुछ प्री प्लान है आप अपनी राय हमें कमेंट के रुप में साझा कर सकते हैं। खबर को लाइक और शेयर भी जरुर करें।



