चुनाव प्रभावित करने की आशंका पर भाजपा विधायक संजय गुप्ता पाबंद
डिप्टी सीएम केशव मौर्य के करीबी हैं विधायक, आचार संहिता उल्लंघन पर भी हो चुकी है कार्रवाई
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
प्रयागराज। पुलिस ने डिप्टी सीएम केशव मौर्य के करीबी भाजपा विधायक को पाबंद किया है। ताजा मामला कौशाम्बी जिले का है जहां भाजपा विधायक से निष्पक्ष चुनाव कराने में पुलिस को खतरा है। इसी आशंका को देखते हुए पुलिस ने विधायक के खिलाफ 107/116 की कार्रवाई करते हुए दो लाख से पाबंद किया है।
पांचवें चरण में होने वाले मतदान को लेकर कौशाम्बी जिले की पुलिस ने तैयारी तेज कर दी है । चुनाव में गड़बड़ी करने वाले लोगों को पुलिस चिन्हित कर कार्यवाही कर रही है। कौशम्बी जिले के कोखराज थाने की भरवारी पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक श्रवण सिंह ने डिप्टी सीएम केशव मौर्य के सबसे करीबी चायल सीट से विधायक संजय गुप्ता से मतदान प्रभावित होने की आशंका जाहिर की है, इसी आशंका को देखते हुए एसआई ने विधायक के खिलाफ 107/116 की कार्यवाही करते हुए दो लाख रुपए से पाबंद किया है। कार्यवाही करके एसआई ने विधायक के खिलाफ नोटिस चायल एसडीएम को भेज दी है । वही निरोधात्मक कार्यवाही होने पर अब विधायक को जमानत के लिए मुचलका करवाना पड़ेगा। साथ ही जमानतदारों से दो लाख का बांड भरना पड़ेगा । इस कार्यवाही के बाद भी यदि चुनाव में कोई हरकत होती है तो जमानतदरों की जमानत राशि जब्त कर ली जायेगी। गौरतलब है कि आचार संहिता लागू हो जाने के बाद अपने स्कूल में बच्चियों को 40 स्कूटी बांटने के मामले में निर्वाचन आयोग ने मुकदमा दर्ज करवाया था जिसके चलते संजय गुप्ता को भाजपा ने टिकट नहीं दिया। वही अब पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है। जिससे आने वाले दिनों में भाजपा विधायक संजय गुप्ता की मुश्किल बढ़ गई हैं ।