BJP सासंद की मांग मोदी पर पड़ी भारी, NDA में मची मारामारी! JDU ने खोल दिया मोर्चा!
BJP सासंद की मांग मोदी पर पड़ी भारी, NDA में मची मारामारी! JDU ने खोल दिया मोर्चा!
जब से 18वी लोकसभा का दूसरा संसद सत्र शुरू हुआ है तब से लगातार सड़क से संसद तक पक्ष और विपक्ष के बीच सियासी घमासान जारी है बता दें कि 23 जुलाई को आम बजट पेश होने के बाद से विपक्ष लगातार संसद में सरकार का विरोध कर रहा है इस दौरान मानसून सत्र के चौथे दिन गुरुवार को बजट पर चर्चा के दौरान झारखंड के गोडा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने संसद में ऐसा बयान दिया कि हंगामा मच गया… कल तक तो केवल विपक्ष ही इसकी खिलाफत कर रहा था विरोध कर रहा था लेकिन अब तो खुद एनडीए के सहयोगियों ने भी विरोध जताया है…