डकैती का पर्याय बन चुकी है बीजेपी: पटवारी
- पीसीसी चीफ बोले- पूर्व विधायक के घर मिले करोड़ों रुपए और सोना
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
भोपाल। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सरकार को जम कर घेरा। उन्होने कहा कि बीजेपी बोलो या करप्शन बोलो, भाजपा हर तरीके के भ्रष्टाचार का पर्याय बन गई है। एक क्लर्क ने 80 करोड़ रुपए का गबन कर दिया। यह ग्वालियर चंबल की घटना है। सौरभ शर्मा एक कॉन्स्टेबल था उसने किस हद दर्जे का करप्शन किया, किसके लिए किया यह बात पब्लिक डोमैन में स्पष्ट हो चुकी है। इनकम टैक्स की छापेमारी में पूर्व विधायक हरवंश राठौर के यहां से करोड़ों रुपए की नकदी, सोना और संपत्ति मिलने के मामले पर बीजेपी को घेरा है।
पटवारी ने अजमेर दरगाह पर चादर भेजने से पहले भोपाल में मीडिया से चर्चा की। पटवारी ने कहा कि अब थानों के काम क्या बचे हैं जो टीआई है उनका काम है कि उस क्षेत्र में जुआ, सट्टा कैसे सुरक्षित चले? यह थाने का काम है कि कैसे अवैध शराब बिके और शराब के जितने भी डीलर और शराब के ठेकेदार हैं उनकी सुरक्षा कैसे हो यह पुलिस वालों का काम बच गया है। पुलिस वालों का काम है कि नाइट क्लब जो रात में चलते हैं उनकी सुरक्षा कैसे हो? भोपाल में स्पा का एक कांड पकड़ा गया जिसमें 50-60 लडक़े-लड़कियां पकड़े गए। वह थाने के पास में ही चल रहा था जितने भी अवैध काम है उनको चलाने के लिए टीआई को एक तरह से परमिट दे दिया। क्योंकि उस टीआई को पैसे लेकर ही थाना दिया गया था। वैसे ही वह पैसे लेकर वह काम करता है।
आदिवासियों के विद्रोह पर बनी फिल्म बीजेपी नेताओं को दिखाएंगे दिग्विजय सिंह
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह कांग्रेस और भाजपा के नेताओं को बैतूल के आदिवासियों के विद्रोह पर बनी फिल्म दिखाएंगे। 13 जनवरी को विधानसभा के मानसरोवर सभागार में फिल्म जंगल सत्याग्रह का प्रीमियर शो आयोजित किया जाएगा। दिग्विजय सिंह ने इस शो के लिए कांग्रेस और भाजपा के विधायकों, सांसदों, पूर्व विधायकों और मंत्रियों समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं को निमंत्रण भेजा है। दिग्विजय सिंह खुद सीएम हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को इस फिल्म के प्रीमियर शो में आने का निमंत्रण दिया। दिग्विजय सिंह के पीएस सचिन वत्स और मीडिया कोऑर्डिनेटर योगेंद्र सिंह परिहार ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को भी निमंत्रण भेजा। साथ ही, मोहन सरकार के मंत्रियों और बीजेपी विधायकों को भी निमंत्रण भेजा जा रहा है।