गुप्टिल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

  • न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ने 14 साल के करियर को दिया विराम

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाजों में शामिल मार्टिन गुप्टिल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। 38 साल के गुप्टिल ने 2009 में डेब्यू किया था और अपने 14 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर को समाप्त करने का आधिकारिक एलान किया। उन्होंने अक्तूबर 2022 में न्यूजीलैंड के लिए अपना अंतिम मुकाबला खेला था। गुप्टिल ने तीनों प्रारूप मिलाकर न्यूजीलैंड के लिए कुल 367 मैच खेले हैं।
गुप्टिल ने अपने करियर में 23 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए और सीमित ओवरों के प्रारूप में अपना जलवा बिखेरा था। गुप्टिल न्यूजीलैंड के लिए टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 122 मैचों में 3531 रन बनाए हैं। वनडे में उन्होंने 7346 रन बनाए हैं और इस प्रारूप में वह न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे रॉस टेलर और स्टेफन फ्लेमिंग हैं। गुप्टिल न्यूजीलैंड के पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने पहले वनडे मैच में शतक लगाया है। गुप्टिल ने अपने करियर में कई शानदार पारियां खेली हैं जिसमें 2015 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली 237 रनों की रिकॉर्ड पारी है। यह विश्व कप में किसी बल्लेबाज का निजी सर्वोच्च स्कोर है और वह न्यूजीलैंड के पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में दोहरा शतक लगाया है।
गुप्टिल ने 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 189 रन और 2017 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 180 रन की पारियां खेली थी।

टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार जसप्रीत बुमराह

दुबई। जसप्रीत बुमराह की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बादशाहत कायम है और उन्होंने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग 908 अंक हासिल कर ली है। दूसरी ओर, गेंदबाजों की रैंकिंग में स्पिनर रवींद्र जडेजा संयुक्त रूप से नौवें स्थान पर आ गए हैं और वह बुमराह के अलावा शीर्ष-10 में जगह बनाने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। जडेजा के साथ नौवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड हैं जिन्होंने 29 स्थान की छलांग लगाई और शीर्ष-10 में पहुंच गए। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबादा एक पायदान के लाभ से तीसरे स्थान पर पहुंचे, जबकि चोटिल जोश हेजलवुड दो पायदान के नुकसान से चौथे स्थान पर खिसक गए। वहीं ऋ षभ पंत बल्लेबाजी रैंकिंग में तीन पायदान की छलांग लगाने में सफल रहे और नौवें नंबर पर पहुंच गए, जबकि भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपना चौथा स्थान कायम रखा।

Related Articles

Back to top button