बीजेपी के लोग बड़बोले : पांडेय

  • एग्जिट पोल विश्वसनीय नहीं

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
रांची। झारखंड में वोटिंग के बाद आए एग्जिट पोल के आंकड़ों ने एनडीए की सरकार बनने का दावा किया है, इसपर जेएमएम नेता मनोज पांडे ने कहा कि बीजेपी बड़बोली हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में 400 पार का आकंड़ा पहुंचाने के लिए सर्वे एजेंसियां आपस में ही एक कंपटीशन कर रही थीं कि कौन ज्यादा सीट देता है, ऐसी स्थिति में सर्वे एजेंसियों की भूमिका विश्वसनीय नहीं रह जाती, हमने देखा है। हेमंत सोरेन पर लोगों ने भरोसा जताया है।
कल्पना और हेमंत सोरेन की सभाओं में जो भीड़ उमड़ रही थी, खासकर महिलाओं का जो उत्साह और उमंग था वो दर्शाता था कि हमारी सरकार आ रही है। उन्होंने कहा कि आधी आबादी ने तय कर लिया और आधी आबादी का उत्साह देखने लायक था, वो बीजेपी के लोग भी देख रहे थे। लेकिन, 23 नवंबर तक ये सभी बड़बोले लोग बोलेंगे। कुछ ना कुछ बोलकर खबरों में बना रहना चाहेंगे। 23 नवंबर को चार बजे के बाद आपको बीजेपी का प्रवक्ता खोजने से भी नहीं मिलेगा। पांडे ने कहा कि बीजेपी ने पिछले चुनाव में 65 पार का नारा दिया था, लेकिन असल में क्या हुआ, 400 पार का नारा भी उनका था असल क्या हुआ। कई सर्वे एजेंसियों ने दिखाया है कि हम 50 से अधिक सीटें जीत रहे हैं, उसके बाद भी हम एक्जेक्ट पोल पर भरोसा करते हैं, अपने कार्यकर्त्ताओं के माध्यम से हमें जो फीडबैक मिला है और अपने इंटरनल सर्वे से जो पता चला है उसके अनुसार हम 50 से ज्यादा सीटें जीतने वाले हैं।
बल्कि हम 55 के करीब सीटें जीत सकते हैं. एक मजबूत सरकार बनने जा रही है।

Related Articles

Back to top button