डर से फर्जी मामले बना रही भाजपा: नाना पटोले
- बिटकॉइन घोटाले के आरोपों पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष ने तोड़ी चुप्पी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने बिटकॉइन घोटाले के आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी हार के डर से ऐसा कर रही है। हालांकि, उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव जीतने का भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाले प्रशासन और उसके गठबंधन के खिलाफ जनता का गुस्सा स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में लोग भाजपा और उसके गठबंधन से नाराज हैं। यह गुस्सा उनके वोटों में दिखाई दे रहा है। वोट प्रतिशत बढ़ा है। बिटकॉइन घोटाले पर भी पटोले ने कहा कि भाजपा की कार्रवाई न केवल डराने में विफल रही है, बल्कि उनकी पार्टी के लिए सहानुभूति भी पैदा हुई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के इस कदम पर लोग हंस रहे हैं। हमें जनता की सहानुभूति मिली है।
महाराष्ट्र के लोग मेरे चरित्र को जानते हैं। बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी द्वारा शेयर किए गए ऑडियो को लेकर लोगों का मानना है कि बीजेपी हार के डर से ऐसा कर रही है। हमने कल रात एफआईआर दर्ज की। इससे पहले भाजपा के सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस नेता नाना पटोले और एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले पर एमवीए के पक्ष में चुनाव परिणामों को प्रभावित करने के लिए अवैध बिटकॉइन लेनदेन का उपयोग करने की साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने कांग्रेस तथा राकांपा (एसपी) अध्यक्ष शरद पवार की बेटी एवं लोकसभा सदस्य सुले से जवाब देने को कहा। सुले ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि उन्होंने इनके खिलाफ निर्वाचन आयोग तथा साइबर अपराध विभाग में आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है।