जल, जंगल, जमीन चुराना चाहती है भाजपा: राहुल
ओडिशा में संविधान बचाओ रैली में दहाड़े नेता प्रतिपक्ष

मोदी सरकार पर किया तीखा प्रहार
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कटक। कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को ओडिशा में संविधान बचाओ रैली नामक एक जनसभा में भाग लिया। यह सभा पार्टी द्वारा समर्थन जुटाने और महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने के प्रयासों का हिस्सा है। इस दौरान राहुल ने भाजपा पर जमकर वार किया। उन्होंने कहा कि ओडिशा सरकार का बस एक ही काम है – राज्य की गरीब जनता के हाथों से ओडिशा की संपत्ति छीनना। पहले बीजद सरकार यही करती थी और अब भाजपा सरकार यही कर रही है।
एक तरफ ओडिशा की गरीब जनता, दलित, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग, किसान और मजदूर हैं, तो दूसरी तरफ 5-6 अरबपति और भाजपा सरकार है। यह लड़ाई जारी है। ओडिशा की जनता के साथ मिलकर कांग्रेस कार्यकर्ता ही इस लड़ाई को जीत सकते हैं, कोई और नहीं। राहुल ने आगे कहा कि मैं कल बिहार में था। जैसे महाराष्ट्र में चुनाव चोरी की गई, वैसी ही कोशिश बिहार में भी हो रही है। चुनाव चोरी के लिए चुनाव आयोग ने एक नई साजिश रची है। चुनाव आयोग भाजपा की शाखा की तरह काम कर रहा है, अपना काम नहीं कर रहा। महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बीच एक करोड़ नए मतदाता जुड़े। उन्होंने कहा कि कोई नहीं जानता कि ये मतदाता कौन थे और कहाँ से आए। हमने चुनाव आयोग से कई बार मतदाता सूची और वीडियोग्राफी उपलब्ध कराने को कहा। लेकिन चुनाव आयोग ने हमें ये नहीं दिए। वे बिहार में भी वही चोरी करने जा रहे हैं जो महाराष्ट्र में की गई थी। मैं कल बिहार गया था और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन के नेताओं के साथ मैंने कहा कि हम चुनाव आयोग और भाजपा को बिहार चुनाव की चोरी नहीं करने देंगे।कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि अडानी ओडिशा सरकार चलाते हैं, अडानी नरेंद्र मोदी चलाते हैं। जब ओडिशा में जगन्नाथ यात्रा निकलती है, जब जगन्नाथ यात्रा के रथ खींचे जाते हैं, तो लाखों लोग इसे देखते हैं और इसके पीछे चलते हैं। फिर, एक नाटक होता है – अडानी और उनके परिवार के लिए रथ रोक दिए जाते हैं। इससे आपको ओडिशा सरकार के बारे में सब कुछ समझ आ जाएगा। यह ओडिशा सरकार नहीं है, यह अडानी जैसे 5-6 अरबपतियों की सरकार है। इसका लक्ष्य आपकी ज़मीन, जंगल और भविष्य को लूटना है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि बीजेपी आपसे जल, जंगल, जमीन चुराना चाहती है। उन्होंने आगे कहा कुछ नया शुरू हो गया है।

ओडिशा में 40,000 से ज़्यादा महिलाएँ गायब
ओडिशा में 40,000 से ज़्यादा महिलाएँ गायब हो चुकी हैं। आज तक पता नहीं चला कि ये महिलाएँ कहाँ गईं। यहाँ हर रोज़ महिलाओं पर अत्याचार होता है। उनके साथ बलात्कार होता है। ओडिशा में हर रोज़ 15 महिलाओं के साथ बलात्कार होता है। आपकी सरकार चौबीसों घंटे सिर्फ़ आपका खून चूसती है, आपकी ज़मीन छीनती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के जमीनी कार्यकर्ता- जिनके डीएनए में कांग्रेस है। आप हमारे बब्बर शेर हैं, जो ओडिशा की जनता की रक्षा करते हैं।
ओडिशा की भाजपा सरकार पर बिफरे
ओडिशा की भाजपा सरकार का सिर्फ एक काम है, ओडिशा का धन गरीब जनता से चोरी करना। पहले बीजेडी की सरकार यह करती आई, अब बीजेपी की सरकार यही काम कर रही है। एक तरफ ओडिशा की गरीब जनता, दलित, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग, कमजोर लोग, किसान, मजदूर हैं। वहीं, दूसरी तरफ पांच-छह अरबपति और बीजेपी की सरकार है। कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता ओडिशा की जनता के साथ मिलकर, इस लड़ाई को जीत सकता है, और कोई नहीं।
थरूर की सीएम बनने की इच्छा पर सियासी रार
कांग्रेस नेता के. मुरलीधरन ने बोला हमला
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
तिरुवनंतपुरम। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बीते दिन एक सर्वे शेयर किया था, जिसमें उन्हें केरल के मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे लोकप्रिय नेता बताया गया। इसको लेकर राजनीतिक घमासान मच गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के. मुरलीधरन ने अपनी ही पार्टी के नेता पर तंज कसते हुए कहा कि पहले थरूर को ये तय करना चाहिए कि वो किस पार्टी में हैं।
दरअसल, थरूर ने इशारों-इशारों में सीएम बनने की इच्छा जताई, जिसपर मुरलीधरन ने निशाना साधा। मुरलीधरन ने शशि थरूर की एक्स पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पत्रकारों से कहा, सर्वे में भले ही कोई और आगे चल रहा हो, लेकिन अगर 2026 के विधानसभा चुनाव में यूडीएफ सत्ता में आती है तो मुख्यमंत्री यूडीएफ से ही होगा। हमारा लक्ष्य चुनाव जीतना है। हमें ऐसे अनावश्यक विवादों में किसी तरह की कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस की केरल इकाई में कई वरिष्ठ नेता हैं, जिन पर मुख्यमंत्री पद के लिए विचार किया जाएगा, चाहे कोई भी सर्वेक्षण कुछ भी कहे। मुरलीधरन ने कहा कि पार्टी के पास नियमों का एक ढांचा है, जिसके अनुसार यह निर्णय लिया जाएगा कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। दरअसल, मुरलीधरन का ये बयान ऐसे वक्त पर आया है जब कांग्रेस पार्टी और शशि थरूर के बीच तनातनी चल रही है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद लॉन्च किए गए ऑपरेशन सिंदूर का शशि थरूर ने खुलकर समर्थन किया और जो सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल विदेशों में भेजा गया वो उसका हिस्सा भी रहे। कई मौकों पर वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी कर चुके हैं, जो पार्टी को रास नहीं आई।
सर्वे मेंं सबसे लाकप्रिय नेता बने थे पूर्व विदेशमंत्री
एक प्राइवेट एजेंसी ने सर्वे कराया है, जिसमें 28.3 प्रतिशत लोगों का मानना है कि राज्य का नेतृत्व करने के लिए सबसे उपयुक्त नेता हैं। थरूर ने इस सर्वे को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी शेयर किया और एक हाथ जोडऩे वाला इमोजी भी लगाई। बता दें कि केरल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। सीएम पिनाराई विजयन के नेतृ्त्व वाली सरकार का कार्यकाल खत्म होने वाला है।
शर्मनाक: लोधेश्वर महादेव मंदिर में दलित युवक को पूजा से रोका!
जातिसूचक टिप्पणी और मारपीट का लगाया आरोप
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
बाराबंकी। यूपी के बाराबंकी जिले में रामनगर थाना क्षेत्र के पौराणिक लोधेश्वर महादेव मंदिर में एक दलित युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीडि़त शैलेंद्र प्रताप गौतम ने आरोप लगाया है कि मंदिर में पूजा करने के दौरान पुजारी पक्ष के लोगों ने न सिर्फ उन्हें पूजा से रोका, बल्कि जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उनके साथ मारपीट भी की।
जिला अस्पताल में भर्ती शैलेंद्र प्रताप गौतम ने आरोप लगाया कि वह लोधेश्वर महादेव मंदिर में पूजा करने गया था। वहां अखिल तिवारी, शुभम तिवारी, आदित्य तिवारी ने मुझे पूजा करने से रोक दिया। उन्होंने कहा कि तुम चमार बिरादरी से हो, ऐसे पूजा नहीं कर सकते। मैंने विरोध किया तो इन लोगों ने लोटा और घंटा जैसे पूजा के सामान से मुझ पर हमला कर दिया सिर और शरीर में गंभीर चोटें आई हैं। घायल शैलेंद्र ने आगे बताया कि मुझे पहले रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से डॉक्टरों ने मुझे बाराबंकी जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मेरा किसी से कोई पुराना विवाद नहीं था। सिर्फ मेरी जाति की वजह से मुझे मारा पीटा गया है। घटना के बाद मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है।
मंदिर के पुजारी ने भी कोतवाली में प्रार्थनापत्र दिया: शैलेंद्र ने जहां पुजारी पक्ष पर जातिसूचक टिप्पणी और मारपीट का आरोप लगाया है, वहीं मंदिर के पुजारी पुजारी आदित्य तिवारी ने बताया कि मेरा बेटा और बहू पूजा कर रहे थे, किसी बात को लेकर विवाद हुआ है, हमने भी कोतवाली में प्रार्थनापत्र दिया है। कोतवाल अनिल पांडेय ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है और मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
बेटी के हत्यारे पिता को कोर्ट ने पुलिस हिरासत में भेजा
गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी की सनसनीखेज हत्या
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में फेमस टेनिस प्लेयर 25 वर्षीय राधिका यादव की उसी के घर में हत्या कर दी गई। हत्या का आरोपी और कोई नहीं बल्कि उसका पिता दीपक यादव है। दीपक यादव ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया था। इसके बाद उसकी कोर्ट में पेशी हुई।
सुनवाई के बाद कोर्ट ने आरोपी दीपक यादव को एक दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। राधिका यादव की हत्या करने वाले उसके पिता दीपक के पुलिस कस्टडी में जाते हुए वीडियो भी सामने आ गया है। इसमें देखा जा सकता है कि दीपक यादव के चेहरे पर कोई शिकन नहीं है। भीड़भाड़ के बीच पुलिस आगे लोगों को धक्का देते हुए उसे कार तक ले जा रही है. दीपक यादव खुद मीडिया के सवालों से बचने के लिए तेजी से कार में जाकर बैठ जाता है। वह किसी से कुछ बात नहीं करता।
मोहन भागवत के बयान को लेकर मचा घमासान
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत के नेताओं को 75 साल की उम्र में सेवानिवृत्त होने के बयान के बाद से सियासी हलको में घमासान मच गया है। खासतौर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर हमला बोला है। जयराम रमेश ने कहा है कि क्या प्रधानमंत्री 75 वर्ष के होने बाद संघ प्रमुख की सलाह पर पद छोड़ेेगे।
बता दे संघप्रमुख ने नागपुर में एक कार्यक्रम में कहा कि जब आपको कोई 75 साल का होने पर बधाई देता है, तो इसका मतलब है कि आपको रुक जाना चाहिए। दूसरों को काम करने का मौका देना चाहिए। संघ प्रमुख भागवत ने यह टिप्पणी उस समारोह में की जहां मोरोपंत पिंगले की स्मृति में एक किताब का लोकार्पण किया गया। भागवत ने आपातकाल (1975) के बाद राजनीतिक बदलाव के दौरान पिंगले की भविष्यवाणियों का जिक्र किया। उन्होंने कहा, जब चुनाव की चर्चा हुई, मोरोपंत ने कहा था कि अगर सभी विपक्षी दल एक साथ आएं तो करीब 276 सीटों पर जीत जाएंगे और जब परिणाम आए, तो 276 सीटों पर ही जीत हुई। हालांकि, वे चुनाव परिणाम के दौरान इन चर्चाओं से दूर रहे। पिंगले ने कभी अपनी उपलब्धियों का जिक्र नहीं किया। वह अपनी मुस्कुराहट से विषयों को बदल देते थे और किसी भी सम्मान समारोह में जाने से भी बचते थे। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर में 75 साल के होने वाले हैं। ऐसे में भागवत के इस बयान से बहस छिड़ गई है।
शिवसेना (उद्धव गुट) नेता संजय राउत ने कहा कि संघ प्रमुख ने प्रधानमंत्री मोदी को यह संदेश दिया है। हालांकि, पांच साल पहले भागवत ने 75 की उम्र में सेवानिवृत्ति के अपने इस बयान पर मोदी को अपवाद बताया था।
अवार्डजीवी पीएम का क्या होगा : जयराम रमेश
एक्स पर एक पोस्ट में, कांग्रेस के संचार मामलों के प्रभारी महासचिव रमेश ने दावा किया कि आरएसएस प्रमुख की टिप्पणी प्रधानमंत्री मोदी के लिए एक अप्रत्यक्ष संदेश है, जो इस साल के अंत में 75 वर्ष के हो जाएंगे। जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा कि बेचारे अवार्ड-जीवी प्रधानमंत्री! कैसी घर वापसी है ये- लौटते ही सरसंघचालक के द्वारा याद दिला दिया गया कि 17 सितंबर 2025 को वे 75 साल के हो जाएंगे। लेकिन प्रधानमंत्री सरसंघचालक से भी कह सकते हैं कि -वे भी तो 11 सितंबर 2025 को 75 के हो जाएंगे! एक तीर, दो निशाने! यह पोस्ट नागपुर में एक कार्यक्रम में कथित तौर पर की गई टिप्पणियों के बाद आया है जिसमें आरएसएस प्रमुख ने कहा था कि 75 साल का होने का मतलब है कि व्यक्ति को रुक जाना चाहिए और दूसरों के लिए रास्ता बनाना चाहिए।इस टिप्पणी ने विपक्षी नेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर इसके प्रभाव पर सवाल उठाने के लिए प्रेरित किया है, जो भागवत की तरह इस सितंबर में 75 साल के हो रहे हैं। एक दिन पहले, जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुपर प्रीमियम फ्रीक्वेंट फ़्लायर पीएम कहा था, जब वह 2 से 9 जुलाई तक चली पाँच देशों की यात्रा पूरी करके दिल्ली लौटे थे। कांग्रेस नेता ने लिखा कि भारत अपने सुपर प्रीमियम फ्रीक्वेंट फ़्लायर प्रधानमंत्री का फिर से स्वागत करता है, जिनके दोबारा उड़ान भरने से पहले लगभग तीन हफ़्ते देश में रहने की उम्मीद है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से देश के कई मुद्दों पर ध्यान देने का आग्रह किया, जिसकी शुरुआत कांग्रेस की सबसे बड़ी माँग प्रधानमंत्री के मणिपुर दौरे से हुई। उन्होंने प्रधानमंत्री से पहलगाम आतंकवादी हमले और कल वडोदरा में हुए पुल हादसे से जुड़े मुद्दों की समीक्षा करने का भी अनुरोध किया।



