महाराष्ट्र में भाजपा ने जारी की 99 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, इन नेताओं को मिली जगह
4PM न्यूज नेटवर्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज है। तमाम पार्टी के नेता जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं। चुनावी सरगर्मी के बीच बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 99 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है। उम्मीदवारों की सूची में सबसे पहला नाम महाराष्ट्र डिप्टी-सीएम देवेंद्र फडणवीस का है। भाजपा ने इन्हें नागपुर दक्षिण पश्चिम से चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं चंद्रशेखर बावनकुले कामठी से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा शहादा से राजेश उदेसिंह पाडवी, नंदुरबार से विजय कुमार गावित, धुले शहर से अनूप अग्रवाल, सिंदखेड़ा से जयकुमार जितेंद्र सिंह रावल, शिरपुर से काशीराम वेचन पावरा, रावेर से अमोल जावले, भुसावल से संजय वामन सावकारे को टिकट दिया है।
दरअसल, लिस्ट जारी होने के बाद यह जानकारी सामने आई है कि अधिकतर मौजूदा विधायकों को टिकट काट दी गई है। कल्याण ईस्ट में गणपत गायकवाड़ का टिकट कटा। वे फायरिंग के आरोपी हैं उनकी पत्नी सुलभा गायकवाड़ को उम्मीदवार बनाया गया है। आपको बता दें कि बीजेपी ने अपनी लिस्ट में महिला प्रत्याशियों का नाम विशेष रूप से हाइलाइट किया है। सुलभा और श्रीजया के अलावा बीजेपी ने चिखली से श्वेता विद्याधर महाले, जिंतूर से मेघना बोर्डिकर, फुलंबरी से अनुराधाताई अतुल चव्हाण, नासिक पश्चिम से सीमाताई महेश गिरे, बेलापुर से मंदा विजय म्हात्रे, दहिसर से मनीषा अशोक चौधरी, गोरगांव से विद्या जयप्रकाश ठाकुर, पार्वती से माधुरी सतीश मिशाल, शेवगांव से मोनिका राजीव राजले, श्रीगोंडा से प्रतिभा पचपुते, कैज से नमिता मुंदड़ा को टिकट दिया गया है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होने हैं।
- इस बार के चुनाव में महायुति गठबंधन मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ रही है।
- इस चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।