राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा में उमड़ी भीड़ से उड़ी भाजपा की नींद
जुटे इंडिया गठबंधन के दिग्गज, सीतामढ़ी पहुंचा काफिला, कई मुद्दों पर होगी एनडीए की घेराबंदी

तेलंगाना सीएम रेवंत को लेकर भाजपा ने उठाए सवाल
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पर बरसे जनसुराज अध्यक्ष
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। बिहार में इंडिया गठबंधन की चल रही वोट अधिकारी यात्रा में जुट रही अपार भीड़ से भाजपा व जदयू तो घबरा ही गई है। अब जनसुराज पार्टी के नेता पीके भी बिफर गए हैं। बता इस यात्रा में तेलंगाना, तमिलनाडु के सीएम, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी पहुंचे। उधर राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा व तेजस्वी पूरे राज्य को मथ रहे। यात्रा में जनसमर्थन से जहां ये नेता खुश हैं वहीं भाजपा ने दक्षिण के मुख्यमंत्रियों के आगमन पर सवाल उठाए हैं।
प्रशांत किशोर ने बिहार में एमके स्टालिन की मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान उन पर गंभीर आरोप लगाए, सवाल उठाया कि जब तमिलनाडु में बिहार के बच्चों की हत्या का कथित प्रकरण हुआ था तब वे कहाँ थे। यह तीखा हमला कांग्रेस और तेजस्वी यादव के चरित्र पर भी सवाल खड़ा करता है, जो आगामी बिहार चुनावों से पहले राजनीतिक तापमान बढ़ा रहा है।

राहुल गांधी ने सीतामढ़ी में तेजस्वी संग किया मां सीता के दर्शन
राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और पप्पू यादव ने सीतामढ़ी के जानकी मंदिर में पूजा अर्चना की। राहुल ने एक दिन पहले ही जानकी मंदिर में दर्शन की इच्छा जाहिर की थी। हालांकि उस समय प्रशासन ने सुरक्षा कारणों के कारण परमिशन नहीं दी थी। बाद में रूट तय करके ये परमिशन दी गई। बड़ी मशक्कत के बाद कल सुबह राहुल-तेजस्वी के मां जानकी मंदिर दर्शन का कार्यक्रम बन पाया। प्रशासन की तरफ से इस कार्यक्रम को लेकर पहले सुरक्षा कारणों का हवाला दिया गया था। प्रियंका गांधी भी मां जानकी मंदिर के दर्शन करना चाहती थीं। हालांकि रूट तय न हो पाने के कारण वे वापस दिल्ली आ चुकी हैं।
गरीब व वंचित परिवारों का वोट चोरी हो रहा : राहुल गांधी
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दलों में सियासी घमासान मचा हुआ है। वहीं, प्रदेश में वोट अधिकार यात्रा अपने पड़ाव पर आगे बढ़ रही है। यात्रा के 12वें दिन लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का कारवां सीतामढ़ी पहुंच चुका है। इससे पहले उन्होंने रुन्नी सैदपुर में आयोजित सभा को संबोधित किया। केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर जमकर घेरा है। आरोप लगाया कि इसके जरिए माध्यम से गरीब व वंचित परिवारों का वोट चोरी हो रहा है।
जब बिहार के बच्चों की हत्या हुई थी तब स्टालिन कहां थे : प्रशांत किशोर
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर निशाना साधा। स्टालिन अपने सहयोगियों और विपक्षी नेताओं के साथ मतदाता अधिकार यात्रा में शामिल हुए और दक्षिणी राज्य में बिहार के बच्चों की कथित हत्या को लेकर स्टालिन की आलोचना की। उन्होंने कहा कि आज एमके स्टालिन बिहार आए हैं, उसी तमिलनाडु में जहाँ बिहार के बच्चों की हत्या की गई थी। उस समय स्टालिन कहाँ थे? कहीं न कहीं, यह कांग्रेस और तेजस्वी यादव के चरित्र को भी दर्शाता है।
भाजपा ने चुनाव आयोग को कठपुतली बनाया : स्टालिन
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने चुनाव आयोग को कठपुतली बनाने के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचना की और कहा कि अगर चुनाव निष्पक्ष तरीके से कराए गए, तो आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए हार जाएगा। मुख्यमंत्री कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में आयोजित मतदाता अधिकार यात्रा में भाग लेने के बाद बिहार के मुजफ्फरपुर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे।
जम्मू-कश्मीर में सेना ने घुसपैठ की कोशिश की नाकाम
दो आतंकवादी ढेर, तलाशी अभियान जारी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जि़ले के गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा पार कर घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को गुरुवार को भारतीय सेना ने मार गिराया। यह मुठभेड़ ऑपरेशन नौशेरा नार के तहत नौशेरा नार के पास हुई, जहाँ सतर्क सैनिकों ने भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे घुसपैठियों के एक समूह को घेर लिया।
दोनों ओर से कुछ देर तक गोलीबारी हुई, जिसके परिणामस्वरूप दो आतंकवादी मारे गए। यह ऑपरेशन नौशेरा नार के पास हुआ, जहाँ सतर्क सैनिकों ने भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे घुसपैठियों के एक समूह को घेर लिया, और गोलीबारी में दो आतंकवादी मारे गए। मुठभेड़ के बाद, सुरक्षा बलों ने आसपास के इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई और घुसपैठिया या संदिग्ध गतिविधि मौजूद न हो। भारतीय सेना ने एक पोस्ट में अपडेट साझा करते हुए कहा, संभावित घुसपैठ की कोशिश के बारे में जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा दी गई खुफिया जानकारी के आधार पर, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरेज सेक्टर में एक संयुक्त अभियान शुरू किया। सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और उन्हें चुनौती दी।
जिसके परिणामस्वरूप आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सैनिकों ने प्रभावी जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया। ऑपरेशन जारी है। इस महीने की शुरुआत में, ऑपरेशन अखल के तहत एक अलग आतंकवाद-रोधी अभियान में, तीन आतंकवादी मारे गए और एक सैनिक घायल हो गया, जिससे उस अभियान में मारे गए आतंकवादियों की कुल संख्या छह हो गई।
ट्रंप टैरिफ के कहर से व्यापारी सहमे, मोदी सरकार पर बरसे
विपक्षी ने भी एनडीए सरकार को घेरा, बोले नेता- पलटवार करे मोदी सरकार
हाउडी मोदी और नमस्ते ट्रम्प जैसे आयोजन किस काम आए, ट्रंप के सामने मोदी जी भीगी बिल्ली बने : केजरीवाल
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से भारतीय वस्तुओं पर टैरिफ दोगुना कर 50 प्रतिशत करने का निर्णय बुधवार (27 अगस्त) से लागू हो गया। इसके बाद से भारत व उसके सहयोगी देशों व भारत के सियासी दलों ने अमेरिका के राष्टï्रपति पर जोरदार हमला किया है।
पूर्व आरबीआई गवर्नर से लेकर आप संयोजक केजरीवाल, कांग्रेस नेता जयराम रमेश सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने व्यापार पर होने वाले प्रभाव पर चिंता जताई। साथ ही मोदी सरकार को भी आड़े हाथों लिया। उधर इन सब विवादों के बीच चेंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर कहा है कि अमेरिका का भारत पर लगाया गया 50 परसेंट टैरिफ देश के कई बड़े उद्योगों को तबाह कर सकता है। इससे लाखों की तादात में भारतीयों की आजीविका को खतरे में पड़ सकती है।
विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि हाउडी मोदी और नमस्ते ट्रम्प जैसे आयोजनों के बावजूद, भारत को अमेरिका से कोई विशेष लाभ नहीं मिला है। विपक्षी नेताओं ने सरकार से केवल बयानबाजी के बजाय ठोस कार्रवाई करने की मांग की है। कांग्रेस सहित कई दलों ने मांग की है कि भारत भी अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगाए। विपक्ष ने टैरिफ के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था, निर्यात और रोजगार पर पडऩे वाले नकारात्मक प्रभावों को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है।
अमेरिकी कॉटन पर लगाया जाए 50 प्रतिशत टैरिफ
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्टï्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने किसानों के मुद्दे पर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। सीएम ने गुरुवार (28 अगस्त) को दावा किया कि अमेरिका से जो कॉटन (कपास) भारत आता है, उस पर मोदी सरकार ने ड्यूटी हटा दी है। पहले 11 प्रतिशत ड्यूटी थी। केजरीवाल ने कहा, अमेरिका ने हमारे ऊपर टैरिफ लगाया, हमें कपास पर 50 पर्सेंट टैरिफ लगाना चाहिए था, लेकिन हमने ऐसा नहीं किया। उन्होंने कहा, ये किसानों के साथ धोखा है. जब अक्टूबर में हमारे किसानों की कपास मंडी में आएगी, तब उन्हें औने पौने दाम पर बेचनी होगी। गुजरात, पंजाब, विदर्भ, तेलंगाना के किसानों पर असर पड़ेगा।
राजस्थान हाईकोर्ट का सरकार को झटका एसआई भर्ती परीक्षा रद्द
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने एसआई भर्ती 2021 को रद्द कर दिया है। यह फैसला जस्टिस समीर जैन की खंडपीठ ने सुनाया है। कोर्ट ने यह निर्णय 14 अगस्त को सुनवाई पूरी होने के बाद सुरक्षित रखे गए फैसले में दिया।
करीब एक साल पहले 13 अगस्त को भर्ती में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट में याचिकाएं दाखिल की गई थीं, जिनमें पूरी प्रक्रिया को रद्द करने की मांग की गई थी। गौरतलब है कि एसआई भर्ती को लेकर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को 3 बार समय दिया गया था कि वह इस पर अपना कोई निर्णय ले, लेकिन सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया।
खराब मौसम की चेतावनी के बाद भी क्यों नहीं रोकी गई वैष्णो देवी यात्रा
41 लोगों की मौत पर सीएम उमर अब्दुल्ला ने उठाया सवाल
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में वैष्णो देवी यात्रा के दौरान भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं ने हाहाकार मचा दिया। रियासी और डोडा जिलों में मंगलवार (26 अगस्त) और बुधवार को हुई प्राकृतिक आपदा में कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई।
इनमें से अधिकांश श्रद्धालु वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा कर रहे थे. जम्मू क्षेत्र में पिछले 24 घंटों में दर्ज की गई भीषण बारिश ने इलाके में तबाही मचा दी। तीर्थयात्रियों की मौत पर उमर अब्दुल्ला का सवाल उठाते हुए कहा कि मौसम विभाग की चेतावनी के बावजूद वैष्णो देवी यात्रा क्यों नहीं रोकी गई? इस घटना के बाद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने तीर्थयात्रियों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया और अधिकारियों से सवाल किया कि जब मौसम विभाग ने पहले से चेतावनी जारी की थी, तो यात्रा क्यों नहीं रोकी गई. उमर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जब हमें मौसम विभाग से चेतावनी मिली थी, तो क्या हम उन लोगों की जान बचाने के लिए कोई कदम नहीं उठा सकते थे? ये लोग ट्रैक पर क्यों थे और उन्हें सुरक्षित जगह क्यों नहीं पहुंचाया गया? उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मामले पर बाद में गंभीर चर्चा की जाएगी।
ईडी को मेरे घर कुछ नहीं मिला: सौरभ भारद्वाज
आप नेता बोले- नियमों का किया उल्लंघन
भाजपा बोली- फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखें आप नेता
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के दौरान उनसे हुई पूछताछ में नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ईडी के अधिकारियों ने उनके घर पर लंबे समय तक पूछताछ की, लेकिन उन्हें उनके घर कोई सबूत नहीं मिला।
उनके अनुसार, जांच एजेंसी ने उनके घर से बरामदगी के नाम पर केवल उन्हीं हलफनामा पत्रों को एकत्र किया है जिसे वे चुनाव आयोग में जमा करा चुके हैं और वे दस्तावेज पहले ही सार्वजनिक हैं। वहीं, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि सौरभ भारद्वाज केवल झूठी कहानी सुना रहे हैं। उन्होंने कहा कि सौरभ भारद्वाज को मुंबई जाकर फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखनी चाहिए। आप नेता ने आरोप लगाया कि उनसे पूछताछ में बार-बार यह कहा गया कि उनसे जुड़े 13 ठिकानों पर रेड की गई, लेकिन उनके पास अपना घर छोडक़र कोई दूसरी संपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा कि एजेंसी को बताना चाहिए कि उनके नाम पर कौन-सी संपत्तियां दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि 20 घंटे की पूछताछ के बाद भी उनके पास कोई सबूत नहीं मिले हैं।
पीएम मोदी अपनी डिग्री असली है या नकली दिखाते क्यों नहीं : सिसोदिया
आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, कल ईडी ने सौरभ भारद्वाज के घर पर 20 घंटे तक छापेमारी की… आजकल ईडी का एक ही काम है कि जब भी भाजपा किसी संकट में आती है, और जनता अमित शाह, पीएम मोदी से सवाल पूछती है, तो ईडी आकर छापेमारी करती है। आप नेता मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि कल का सारा ड्रामा इसलिए रचा गया क्योंकि परसों इस देश ने पीएम मोदी से सवाल पूछा था कि आपकी डिग्री असली है या नकली, आप दिखाते क्यों नहीं।



