‘धर्म का धंधा कर रही भाजपा’, सपा नेता ने मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर BJP पर लगाया गंभीर आरोप

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश में मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। इसे लेकर तमाम पार्टी के नेता एक दूसरे पर तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के नेता माता प्रसाद पांडेय ने सत्तारूढ़ भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। माता प्रसाद पांडेय ने भाजपा पर ‘‘धर्म का धंधा’’ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ‘‘धर्म की आड़ में लोगों के अधिकार छीनकर उन्हें प्रताड़ित करने’’ की तैयारी जारी है। माता प्रसाद पांडेय ने दावा किया कि 51 शक्ति पीठों में शामिल देवी पाटन धाम में दर्शन करने के लिए शुल्क लेने का कानून बनाकर पारित कर दिया गया जिसे जल्द ही लागू कर दिया जाएगा ।

माता प्रसाद पांडेय ने BJP पर साधा निशाना

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि BJP पिछले विधानसभा उपचुनाव की तरह इस बार भी अधिकारियों के बल पर चुनाव जीतना चाह रही है, लेकिन इस बार मिल्कीपुर की जनता वहां मजबूती के साथ खड़ी है। BJP मिल्कीपुर में चुनाव बुरी तरह हार रही है। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव के आम आदमी पार्टी का समर्थन की बात को दोहराते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन BJP के खिलाफ मजबूती के साथ खड़ा है। उन्होंने आगे बताया कि समाजवादी पार्टी दिल्ली में इसलिए AAP का समर्थन कर रही है क्योंकि दिल्ली में भाजपा को आप हरा रही है।

महत्वपूर्ण बिंदु

 

Related Articles

Back to top button