बीजेपी सनातन की बात करती है और शंकराचार्य का अपमान भी करते है

  • धमेंन्द्र यादव ने कहा- सनातन के नाम पर नफरत

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी सांसद धर्मेंद्र यादव ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद विवाद पर प्रदेश की भाजपा सरकार की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि वर्तमान प्रदेश सरकार सनातन की बात करती है लेकिन वह शंकराचार्य का सम्मान भी नहीं कर सकती। जनता सबकुछ देख रही है और सही समय पर इसका जवाब भी दिया जाएगा। आजमगढ़ में सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने योगी आदित्यनाथ का जिक्र करते हुए कहा कि जो लोग कभी मानते थे कि योगी आदित्यनाथ सनातन धर्म को बढ़ावा देने वाले हैं और उन्हें ब्रांड एंबेसडर भी मानते थे उन्हें अब सोचना चाहिए कि जब प्रदेश के मुखिया शंकराचार्य का सम्मान भी नहीं कर सकते।
धमेंन्द्र यादव ने कहा कि वे सनातन धर्म के नाम पर हमारे मुस्लिम भाइयों के खिलाफ नफरत फैलाते थे दलितों और पिछड़े समुदायों पर अत्याचार करते थे और अब तो संत समुदाय को भी निशाना बनाया जा रहा है। मेरा मानना है कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद हमारे सम्मानित शंकराचार्य हैं और उनका सम्मान करना हर सनातनी की जिम्मेदारी है। जो लोग ऐसा करने से इनकार करते हैं, वे घमंडी हैं और जनता उन्हें जवाब देगी। समाजवादी पार्टी की एक मीटिंग के बारे में उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि मीटिंग बहुत अच्छी रही और सभी जन प्रतिनिधि मौजूद थे। हर सदस्य ने अपनी जानकारी और अनुभव के आधार पर अपनी-अपनी चिंताओं को बताया और अपने-अपने इलाकों की समस्याओं पर बात की।

Related Articles

Back to top button