पहली जैसी नहीं भाजपा की लहर!
4पीएम की परिचर्चा में प्रबुद्घजनों ने किया मंथन
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। अमित शाह की चालों का कांग्रेस के पास कोई जवाब नहीं है। देश के कई राज्यों से संकेत आ रहे हैं कि भाजपा की लहर पहले जैसी नहीं है। ऐसे में सवाल उठता हैं कि 2024 में यूपी तय करेगा कि दिल्ली सिंहासन पर मोदी बैठेंगे या विपक्ष का नेता। इस मुद्ïदे पर वरिष्ठï पत्रकार अनुपम मिश्रा, सैयद कासिम, श्रवण गर्ग, प्रो. लक्ष्मण यादव, एजुकेशनिस्ट शुभ लक्ष्मी और 4पीएम के संपादक संजय शर्मा ने एक लंबी परिचर्चा की।
सैयद कासिम ने कहा पिछले दो लोक सभा के चुनाव में भाजपा ने यूपी में बहुत अच्छे नतीजे दिए। वर्तमान में जो समीकरण दिख रहे हैं, उसमें भाजपा मजबूत स्थिति में है लेकिन बिहार में जो सत्ता परिवर्तन हुआ है उसका असर दिखेगा। अनुपम मिश्रा ने कहा नीतीश कुमार कुर्मी नेता हैं। पूर्वांचल में भी कुर्मी है लेकिन अभी तक उनका वैसा असर यहां नहीं दिखा। डॉ. लक्ष्मण यादव ने कहा बीजेपी का मनोवैज्ञानिक खेल है कि 24 में हमारे आगे कोई है ही नहीं। मगर ऐसा कतई नहीं है। शुभ लक्ष्मी ने कहा कि एक कहानी है जो बेची जा रही है कि अल्टरनेटिव नहीं है कोई मेरा। जनता को झांसा दिया जा रहा है। श्रवण गर्ग ने कहा कि बिहार, बंगाल, तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ व पंजाब में विपक्ष की सरकारें हैं। 284 सीटों पर विपक्ष मजबूत है। मोदी सरकार को लेकर जबरदस्त नाराजगी है।