बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी
![](https://4pm.co.in/wp-content/uploads/2025/02/demo-image-v-2025-02-07t185701.303.jpg)
4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ 2025 में बॉलीवुड सितारों की चमक देखने को मिली है। इस बार महाकुंभ की चकाचौंध से बॉलीवुड कलाकार भी बच न सके और आध्यात्म के आकर्षण से प्रेरित होकर अभिनेता राजकुमार राव, अभिनेत्री नीना गुप्ता और अभिनेता संजय मिश्रा ने त्रिवेणी की पावन धारा में आस्था की डुबकी लगाई। आपको बता दें कि नीना गुप्ता और संजय मिश्रा ने संगम में पवित्र स्नान किया और मां गंगा को नमन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो लोग यहां डुबकी लगा रहे हैं वह भाग्यशाली हैं। प्रयागराज में इन दिनों विभिन्न अखाड़े विदा ले रहे हैं।
संगम में डुबकी लगाना सौभाग्य की बात: राजकुमार राव
बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि संगम में डुबकी लगाना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि वह और उनकी पत्नी पत्रलेखा मां गंगा के प्रति गहरी श्रद्धा रखते हैं। मैं संगम में डुबकी लगाने के लिए बहुत उत्साहित हूं। हम पिछली बार भी कुंभ में आए थे। पत्रलेखा और मैं मां गंगा के प्रति समर्पित हैं। हम परमार्थ निकेतन आश्रम में ठहरे हुए हैं। जो भी यहां स्नान कर सकता है, वह सौभाग्यशाली है। भगवान की कृपा से हमें यह अवसर मिला है।”
हिन्दी फिल्मों की अभिनेत्री, टीवी कलाकार और फिल्म निर्माता तथा निर्देशक नीना गुप्ता ने कहा,“मैं सालों से यहां आना चाहती थी। यह एक अनोखा अनुभव है। आखिरकार, आज मैंने डुबकी लगा ही ली। यहां का माहौल अविश्वसनीय है। मैंने अपने जीवन में इससे बड़ा जनसमूह पहले कभी नहीं देखा।