मिल्कीपुर में भाजपा ने सपा से छीनी सीट, अपना ही बूथ हार गए अजीत
चंद्रभानु बड़े अंतर से जीते उपचुनाव
![](https://4pm.co.in/wp-content/uploads/2025/02/ajit.jpg)
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
अयोध्या। मिल्कीपुर में भाजपा ने सपा को हराकर उपचुनाव जीत लिया है। दोपहर तक जारी मतगणना में सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत से चंद्र्रभानु बड़े अंतर से पीछे चल रहे थे।
उधर इस पर सपा ने इसे बेईमानी की जीत बताया है जबकि मिल्कीपुर उपचुनाव पर उपमुख्य मंत्री केशव मौर्या कहते हैं, मैं चंद्रभानु पासवान को बधाई देता हूं, समाजवादी पार्टी की गुंडागर्दी हार गई है, यह तो बस शुरुआत है। 2027 में समाजवादी पार्टी समपत्तवादी पाटी बन जाएगी।
चुनावी तंत्र का दुरुपयोग करके जीतती है भाजपा : अखिलेश यादव
सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि पीडीए की बढ़ती शक्ति का सामना भाजपा वोट के बल पर नहीं कर सकती है, इसीलिए वो चुनावी तंत्र का दुरुपयोग करके जीतने की कोशिश करती है। ऐसी चुनावी धांधली करने के लिए जिस स्तर पर अधिकारियों की हेराफेरी करनी होती है, वो 1 विधानसभा में तो भले किसी तरह संभव है, लेकिन 403 विधानसभाओं में ये ‘चार सौ बीसी’ नहीं चलेगी। इस बात को भाजपावाले भी जानते हैं, इसीलिए भाजपाइयों ने मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला था। पीडीए मतलब 90 प्रतिशत जनता ने ख़ुद अपनी आँखों से ये धांधली देखी है, ये झूठी जीत है, जिसका जश्न भाजपाई कभी भी आईने में अपनी आँखों-में-आँखें डालकर नहीं मना पाएंगे। उनका अपराधबोध और भविष्य में हार का डर उनकी नींद उड़ा देगा। जिन अधिकारियों ने चुनावी घपलेबाजी का अपराध किया है वो आज नहीं तो कल अपने लोकतांत्रिक-अपराध की सज़ा पाएंगे। एक-एक करके सबका सच सामने आएगा, न क़ुदरत उन्हें बख्शेगी, न कानून। भाजपाई उनका इस्तेमाल करके छोड़ देंगे, उनकी ढाल नहीं बनेंगे। जब उनकी नौकरी और पेंशन जाएगी तो वो अपने बच्चों, परिवार और समाज के बीच अपमान की जिंदगी की सज़ा अकेले भुगतेंगे। लोकसभा चुनावों में अयोध्या में हुई पीडीए की सच्ची जीत, उनके मिल्कीपुर के विधानसभा की झूठी जीत पर कई गुना भारी है और हमेशा रहेगी।
मिल्कीपुर पहुंचे सूर्य प्रताप शाही
मिल्कीपुर सीट पर भाजपा को मिल रही जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर जश्न मनाना शुरू हो गया है। युवा ढोल नगाड़े पर नाचते गाते हुए थिरक रहे हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चंद्र भानु और अयोध्या के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी कार्यालय पर मौजूद है ।
योगी ने तो पहले कह दिया था : ओपी राजभर
ओपी राजभर का मिल्कीपुर और दिल्ली चुनाव के नतीजे पर बयान दिया है। मैंने वहां पर दो जनसभा किया था ,जनता को विकास चाहिए ,उसका आप नतीजा आप मिल्कीपुर में देख रहे हैं ,सपा जीतती है तो कुछ नहीं कहती है ,हार पर सब बोलते हैं।,दिल्ली में पीएम मोदी के नेतृत्व में जीत मिली है ,उमर अब्दुल्ला के ट्वीट पर तंज कसते हुए कहा हमारे योगी जी पहले से ही कह रहे थे ,बांटोगे तो काटोगे।
सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन की हार, गोपाल राय व अमानतुल्लाह जीते
आप से भाजपा में गए कैलाश गहलोत की भी जीत
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार को घोषित हो रहे हैं। आप के दिग्गज नेताओं में शामिल सौरभ भारद्वाज व सत्येंद्र जैन भी चुनाव हार गए हैं। जबकि वरिष्ठï नेता गोपाल राय, अमानतुल्ला खान चुनाव जीत गए हैं। वहीं आप से भाजपा में गए कैलाश गहलोत भी चुनाव जीत गए हैं।
दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में बीजेपी की उम्मीदवार शिखा रॉय ने आप के सौरभ भारद्वाज को हराया। शिखा रॉय ने कुल 49594 वोट हासिल किए। ग्रेटर कैलाश सीट पर इस बार आप और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही थी, हुआ भी वैसा ही, लेकिन आखिर में बाजी बीजेपी के हाथ लगी। ्रेटर कैलाश सीट से आम आदमी पार्टी ने सौरभ भारद्वाज को लगातार चौथी बार चुनावी मैदान में थे। 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के सौरभ भारद्वाज ने भारतीय जनता पार्टी की शिखा राय को 16,809 वोटों के अंतर से हराया था। सौरभ भारद्वाज को 60,372 वोट मिले थे, जबकि शिखा राय को 43,563 वोट प्राप्त हुए थे। इससे पहले साल 2015 और 2013 के विधानसभा चुनाव में भी सौरभ भारद्वाज ने आम आदमी पार्टी की टिकट पर जीत दर्ज की थी। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शिखा राय को मैदान में उतारा। वहीं कांग्रेस के टिकट पर गर्वित सिंधवी चुनावी मैदान में थे।
जनता का फैसला हमें मंजूर : केजरीवाल
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भाजपा को बधाई देते हुए कहा कि जनता का फैसला हमें मंजूर है। उन्होंने कहा कि हमें जनता ने पिछले 10 सालों में मौका दिया। हमने कई बड़े काम किया। हमने शिक्षी स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई काम किया। उन्होंने कहा कि हम एक जिम्मेदार विपक्ष के नाते काम करते रहेंगे। हम समाज सेवा करते रहेंगे। लोगों के सुख-दुख में शामिल होंगे।केजरीवाल ने कहा कि हम न केवल रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे बल्कि जनता के बीच रहकर उनकी सेवा भी करते रहेंगे।
भाजपा के अरविंदर सिंह लवली आगे
गांधी नगर विधानसभा सीट पर 10 राउंड की मतगणना पूरी हो गई है। भाजपा के अरविंदर सिंह लवली 11919 वोट से आगे चल रहे हैं। ग्रेटर कैलाश सीट पर 11 राउंड पूरे हो गए हैं।
पटपडग़ंज से अवध ओझा पीछे
पटपडग़ंज विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा 11 हजार से अधिक वोटों से पीछे चल रहे हैं। यहां से बीजेपी उम्मीदवार रविंद्र नेगी ने लगातार बढ़त बनाई हुई है।
‘अहंकार रावण का भी नहीं बचा था’
केजरीवाल की हार के बाद स्वाति मालीवाल ने बिना नाम लिये पूर्व सीएम पर हमला बोला है।केजरीवाल की हार के बाद स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि अहंकार रावण का भी नहीं बचा था।
भाजपा के खिलाफ युद्ध जारी रखेंगे : आतिशी
सीएम आतिशी ने कहा कि मुझ पर भरोसा दिखाने के लिए मैं कालकाजी के लोगों को धन्यवाद देता हूं। मैं अपनी टीम को बधाई देता हूं जिन्होंने बाहुबल के खिलाफ काम किया। हम जनता का जनादेश स्वीकार करते हैं, मैं जीत गया हूं लेकिन यह जश्न मनाने का नहीं बल्कि भाजपा के खिलाफ युद्ध जारी रखने का समय है।
जीत का श्रेय पीएम मोदी व दिल्ली की जनता को : प्रवेश
पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे वर्मा ने कहा कि उनकी जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और दिल्ली की जनता को जाता है।
कांग्रेसी दिल्ली के विकास के लिए काम करेंगे : वाड्रा
दिल्ली चुनाव की मतगणना पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि दिल्ली के लोग प्रदूषण से राहत, महिलाओं की सुरक्षा और बेहतर बुनियादी ढांचा चाहते हैं। कांग्रेस और उसके नेता दिल्ली के विकास के लिए काम करेंगे। खरीद-फरोख्त की बातें हो रही हैं, इस तरह की राजनीति नहीं की जानी चाहिए।
ओवैसी और मायावती के हाथ लगी निराशा
रुझानों में इन पार्टियों को आप से मिली हार
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में मायावती, अजित पवार, असदुद्दीन ओवैसी, चिराग पासवान और नीतीश कुमार के दलों के भी हाथ कुछ नहीं लगा। असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तिहादुल मुस्लिमीन ने दिल्ली विधानसभा में दो सीटों पर चुनाव लड़ा, उन्होंने ओखला विधानसभा सीट और मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से उम्मीदवार उतारे लेकिन इन दोनों सीटों पर उन्हें हार मिली।
मुस्तफाबाद में उनकी पार्टी तीसरे नंबर पर रही और ओखला में भी उनका उम्मीदवार बड़े अंतर से हार गया। मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने तो इस चुनाव में 68 उम्मीदवार उतार दिए, लेकिन किसी भी सीट पर उनका उम्मीदवार तीसरे स्थान को भी हासिल नहीं कर पाया। बसपा को इस चुनाव में 0.60प्रतिशत से भी कम वोट मिले। मायावती की ही तरह अजित पवार ने भी इस चुनाव में ढेर सारे उम्मीदवार उतारे थे लेकिन उनका हश्र और बुरा हुआ। उनके नेतृत्व वाली एनसीपी के कुल 30 उम्मीदवार चुनाव लड़े और सभी मिलकर महज 0.03प्रतिशत वोट हासिल कर सके ।
भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की 70 में से दो सीटें अपने गठबंधन दलों को भी दी थी। देवली विधानसभा सीट पर लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) के प्रत्याशी खड़े हुए थे, वहीं, बुराड़ी विधानसभा सीट पर जनता दल युनाइटेड (जदयू) के प्रत्याशी मैदान में थे। देवली में चिराग के प्रत्याशी को 36,680 मतों से हार मिली।
वहीं, बुराड़ी में जदयू प्रत्याशी 13 हजार से ज्यादा मतों से पीछे चल रहे हैं, इनके अलावा तीन कम्यूनिस्ट पार्टियां इस चुनाव में कुल मिलाकर 0.02त्न वोट हासिल कर सकी। वहीं नोटा को 0.6 प्रतिशत वोट मिले।
जनशक्ति सर्वोपरि! विकास जीता, सुशासन जीता : मोदी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव नतीजों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, जनशक्ति सर्वोपरि! विकास जीता, सुशासन जीता। दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार।
आपस में लड़ते रहेंगे तो समाप्त होंगे: उमर अब्दुल्ला
दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम नेताओं की प्रतिक्रिया
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों व परिणामों पर राजनीतिक पार्टियों की प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई है। नेता व दल एक दूसरे पर हार का ठीकरा फोड़ रहें है जबकि जीते हुए नेता धन्यवाद दे रहें हैं। ं
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आप और कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘और लड़ो आपस में, उन्होंने अपने सोशल मीडियो पोस्ट के साथ ही एक जीआईएफ भी साझा किया है। इस जीआईएफ में साधु रौद्र रूप में नजर आ रहा है, इसके साथ जीआईएफ के ऊपर एक टेक्स्ट लिखा और लड़ो आपस में, समाप्त कर दो एक दूसरे को।
साथ होते तो भाजपा हारती : संजय राउत
दिल्ली चुनाव के रुझानों में भाजपा की बढ़त पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, शुरुआती रुझान कड़ी टक्कर दिखा रहे हैं. अगर कांग्रेस और आप साथ होते तो नतीजे अलग हो सकते थे. आप और कांग्रेस का राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी भाजपा है, दोनों ने भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए लड़ाई लड़ी, लेकिन वे अलग-अलग लड़े, अगर वे साथ होते तो भाजपा की हार पहले घंटे में ही तय हो जाती।
डबल इंजन सरकार चाहते हैं लोग : भाटिया
भाजपा नेता गौरव भाटिया ने रुझानों में बीजेपी को मिली बढ़त पर कहा, हम जनता का आभार व्यक्त करते हैं, लोगों ने स्पष्ट और कड़ा संदेश दिया है कि वे डबल इंजन सरकार चाहते हैं, लोगों ने कट्टर बेईमान अरविंद केजरीवाल की आंखें खोलने का काम किया है। ईवीएम, पुलिस, चुनाव आयोग को दोष देने वाली इस नकारात्मक राजनीति का अंत होगा। हमें उम्मीद है कि भाजपा की जीत होगी और भाजपा लोगों की सेवा के लिए तैयार है।
हम लोगों के फैसले को स्वीकार करते हैं : संदीप
कालकाजी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने कहा कि दिल्ली के गुनहगारों को दिल्ली माफ नहीं करेगी। मुझे नहीं पता कि कौन फायदे की स्थिति में है और किसे नुकसान हो रहा है, जिन लोगों ने दिल्ली को नुकसान पहुंचाया – यह उनका नुकसान है। संदीप दीक्षित ने कहा कि अभी तक ऐसा लगता है कि वे (बीजेपी) सरकार बनाएंगे, हमने मुद्दे उठाए लेकिन मुझे लगता है कि लोगों ने सोचा कि हम सरकार नहीं बनाने जा रहे हैं, हम लोगों के फैसले को स्वीकार करते हैं।