पाकिस्तान में बम धमाके से 9 लोगों की मौत, 7 घायल, मचा हड़कंप 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: पाकिस्तान एक बार फिर से आतंकी घटना से दहल उठा है। पाकिस्तान में बम धमाका होना बेहद ही अब आम बात हो गई है। आतंक को पनाह देने वाला देश पाकिस्तान खुद ही लगातार आतंकी घटनाओं की मार झेल रहा है। इस दौरान देश के बलूचिस्तान प्रांत में एक बम धमाके में 9 नागरिकों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए हैं।  बम धमाके में घायल लोगों को नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि यहां कोयला खनिकों को ले जा रहा एक वाहन बम की चपेट में आ गया। जिसकी वजह यह बम धमाका हो गया।

बम धमाके से दहला पाकिस्तान

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान में बम धमाके की ये घटना अशांत क्षेत्र बलूचिस्तान प्रांत के हरनाई जिले के शाहराग इलाके में हुई है। इस घटना के बाद पाकिस्तान कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस आतंकी घटना को लेकर अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने जानकारी दी है कि उनके द्वारा इस घटना से जुड़े अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रैंड ने बम धमाके में लोगों की मौत पर दुःख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है। शाहिद रैंड ने बताया कि अब तक किसी भी समूह ने इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि अतीत में ऐसे आतंकी हमलों के लिए प्रतिबंधित संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी को जिम्मेदार ठहराया गया है। 

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में आतंकवाद और अपराध काफी ज्यादा बढ़ चुका है। आतंकवाद कानून व्यवस्था के कंट्रोल से भी बाहर है। पाकिस्तान ने लंबे समय तक आतंकवाद को पनाह दी और अब पाकिस्तान आतंकवाद के चंगुल में बुरी तरह फंसा हुआ है। इस कारणवश पाकिस्तान में अक्सर ही बम धमाके और अपराध के अन्य मामले देखने को मिलते हैं।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • इस बम धमाके के बाद हरनाई जिले की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
  • फिलहाल पुलिस को कुछ पता नहीं चल पाया है कि इस हमले के पीछे किसका हाथ है।
  • अभी तक किसी आतंकी संगठन ने भी इस बम धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Related Articles

Back to top button