फर्जी दावों की बौछार: पाकिस्तानी दुष्प्रचार फिर बेनकाब, PIB ने बताया सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट ‘फेक’

सरकार ने सेना के आधुनिकीकरण के लिए एक बैंक खाता खोला है. मगर पीआईबी फैक्ट चेकर ने इस मैसेज को भी फर्जी बताया था

4पीएम न्यूज नेटवर्कः भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पाकिस्तान की दुष्प्रचार मशीन एक बार फिर सक्रिय हो गई है। सोशल मीडिया पर लगातार भारतीय सेना को बदनाम करने वाले फर्जी संदेश वायरल हो रहे हैं। हाल ही में वायरल हुए एक संदेश में दावा किया गया कि LoC यानी लाइन ऑफ कंट्रोल पर भारी आर्टिलरी गोलाबारी हुई है, जिसमें भारतीय भारतीय पक्ष को भारी नुकसान पहुंचा है।

इसके अलावा एक इन्फोग्राफिक भी वायरल हो रहा है, जिसमें चार दिनों की इस तनातनी में दोनों देशों को कितना नुकसान हुआ, इसकी तुलना की गई है। मगर PIB के फैक्ट चेकर ने इन सभी दावों को फर्जी बताया है। फैक्ट चेक में बताया गया कि यह इनफोग्रफिक फर्जी है और दुष्प्रचार अभियान का हिस्सा है। अफवाहें फैलाई जा रही हैं ताकि दहशत फैलाई जा सके।

इससे पहले सोशल मीडिया पर सेना के नाम पर लोगों से पैसा मांगा जा रहा था. शातिरों ने इसके लिए एक नया तरीका अपनाया था. वायरल मैसेज में बताया गया था कि सरकार ने सेना के आधुनिकीकरण के लिए एक बैंक खाता खोला है. मगर पीआईबी फैक्ट चेकर ने इस मैसेज को भी फर्जी बताया था. PIB फैक्ट चेकर ने कहा था कि यह एक तरह से ठगने की साजिश है. इससे सेना का कोई वास्ता नहीं है.

आपको बता दें,कि भारत-पाकिस्तान के बीच 4 दिनों से जारी संघर्ष 10 मई को थम गया. अमेरिका की मध्यस्थता में दोनों देश सीजफायर के लिए तैयार हो गए लेकिन इस शांति स्थापना के कुछ ही घंटों में पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी खबरें आईं. मगर भारत ने सख्त संदेश जारी कर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. इसके बाद से सीमा पर गोलाबारी बंद है और फिलहाल शांति है.

Related Articles

Back to top button