बॉक्सिंग डे टेस्ट: भारत पर मंडराया फॉलोऑन का खतरा, आधी टीम लौटी पवेलियन
4PM न्यूज़ नेटवर्क: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम (MCG) में खेला जा रहा है। मैच का दूसरा दिन (27 दिसंबर) ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच के दूसरे दिन की समाप्ति हो गई है। दूसरे दिन कंगारू टीम की पहली पारी 474 रनों पर ऑलआउट हो गई, वहीं स्टम्प के समय भारतीय टीम ने 164/5 का स्कोर बनाए। आपको बता दें कि वहीं इससे पहले मेजबान टीम की पहली पारी 474 रन का स्कोर खड़ा किया था। इस तरह मेजबान के पास अभी 316 रनों की लीड बची हुई है। टीम इंडिया के लिए खेल के तीसरे दिन रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत पारी को आगे बढाएंगे।
गेंदबाजों ने आखिरी सेशन में भारत के 3 विकेट महज 6 रन के अंदर झटक लिए, ऐसे में अब ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैच में ड्राइविंंग सीट पर सवार है, भारतीय टीम ने स्टम्प तक 164/5 (46 ओवर) का स्कोर बना लिया है। आपको बता दें कि बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गई है। नाइट वाचमैन के रूप में बल्लेबाजी के लिए उतरे आकाश दीप सिंह भी बिना खाता खोले आउट हो गए। इस तरह टीम इंडिया को पारी में 5वां झटका लग गया है।
भारत की प्लेइंग इलेवन
- यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान),
- विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा,
- नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह,
- मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
- उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ,
- ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर),
- पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।