राज्य सभा चुनाव के लिए सपा में उम्मीदवारों पर मंथन
- आलोक रंजन, कपिल सिब्बल, सलीम का नाम सबसे आगे
दिव्यभान श्रीवास्तव
लखनऊ। समाजवादी पार्टी में राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मंथन का दौर जारी है। मौजूदा संख्या बल के हिसाब से समाजवादी पार्टी तीन सदस्यों को राज्यसभा भेज सकती है। ऐसे में पार्टी कारोबारी, पूर्व नौकरशाह और पार्टी के पुराने वफादारों के साथ दूसरे राज्यों के कुछ चेहरों पर भी मंथन कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जो तीन नाम सबसे आगे चल रहे हैं, उनमें सलीम शेरवानी, आलोक रंजन और कपिल सिब्बल का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है। आलोक रंजन उत्तर प्रदेश के पूर्व चीफ सेके्रटरी रहे हैं और अखिलेश यादव के काफी करीबी माने जाते हैं और कपिल सिब्बल कांग्रेस के बड़े नेता हैं। बता दें कि राज्यसभा की 11 सीट के लिए 24 मई से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। मौजूदा समय में सपा के पांच सांसद राज्यसभा में हैं। इनमें कुंवर रेवती रमन सिंह, विशंभर प्रसाद निषाद, और सुखराम सिंह यादव का कार्यकाल 4 जुलाई को समाप्त हो रहा है। चौधरी सुखराम अब बीजेपी खेमे हैं तो विशंभर प्रसाद निषाद विधानसभा चुनाव हार चुके हैं। कुंवर रेवती रमन सिंह के बेटे उज्जवल सिंह 2022 का चुनाव हार चुके हैं। ऐसे में पार्टी नए चेहरे को मौका देने पर ज्यादा जोर दे रही है।
सूत्रों का कहना है कि पार्टी ऐसे चेहरे पर मंथन कर रही है जो जातीय समीकरणों के साथ ही आर्थिक रूप से भी उपयोगी साबित हो। ऐसे में लखनऊ के दो कारोबारियों का नाम भी चर्चा में है। इसी तरह पूर्व नौकरशाह अलोक रंजन और फतेह बहादुर का नाम भी चर्चा में है। आजम खान की नाराजगी के अटकलों के बीच उनके परिवार या किसी करीबी मुस्लिम नेता को भी राज्यसभा भेजकर पार्टी सकारात्मक सन्देश दे सकती है। इसके अलावा दूसरे राज्यों के नेता भी राज्यसभा पहुंचने के लिए जोर लगा रहे हैं। इनमें कांग्रेस के कपिल सिब्बल, महाराष्टï्र से सपा प्रदेश अध्यक्ष अबु आजमी का नाम भी चर्चा में है।
नरेश अग्रवाल, संजय सेठ और शिवप्रताप को भाजपा से मिल सकता है राज्यसभा का टिकट
सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व राज्यसभा सदस्य नरेश अग्रवाल, भाजपा के मौजूदा राज्यसभा सदस्य शिवप्रताप शुक्ला, संजय सेठ, जफर इस्लाम और जय प्रकाश निषाद को फिर राज्यसभा का टिकट मिल सकता है। योगी सरकार 2.0 के गठन के बाद मुख्यमंत्री आवास पर पहली बार आयोजित हुई भाजपा कोर कमेटी की बैठक में राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों के पैनल पर मुहर लगी। सूत्रों के अनुसार राज्यसभा चुनाव में पार्टी आठ सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। इनमें से चार से पांच उम्मीदवार यूपी से होंगे जबकि तीन से चार उम्मीदवार केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा।
इनमें दूसरे प्रदेशों के नेताओं को भी यूपी से राज्यसभा भेजा जा सकता है। बैठक में मौजूदा राज्यसभा सदस्य जफर इस्लाम, शिव प्रताप शुक्ला, सुरेंद्र सिंह नागर, संजय सेठ और जय प्रकाश निषाद का नाम पैनल में भेजने पर सहमति बनी। वहीं भाजपा नेता नरेश अग्रवाल को भी राज्यसभा टिकट देने पर सहमति बनी। पार्टी का मानना है कि नरेश अग्रवाल ने विधानसभा चुनाव में वैश्य समाज को भाजपा के समर्थन में लामबंद करने में अहम भूमिका निभाई।