BREAKING: लखनऊ की पार्थ रिपब्लिक सोसायटी में लगी आग, मची अफरा-तफरी

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इस दौरान लखनऊ-कानपुर रोड स्थित पार्थ रिपब्लिक सोसायटी अपार्टमेंट के फ्लैट में गुरूवार (20 फरवरी) को आग लगने से हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग के चौथे फ्लोर पर फ्लैट में ये आगजनी हुई है। फ्लैट में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। आग की सूचना पर मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंच गई है। हाइड्रोलिक मशीनों से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। आग में झुलसे लोगों को दमकलकर्मियों बाहर निकाल लिया है, पुलिसकर्मियों ने एम्बुलेंस के जरिए घायलों को अस्पताल भेज दिया है। पार्थ रिपब्लिक सोसायटी सरोजनीनगर क्षेत्र में स्थित है।
बताया जा रहा है कि आग लपटों के बीच दो लोग फंसे हुए थे। मौके पर पहुंचे एफएसओ सरोजनीनगर समेत अन्य लोग पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि एफएसओ को बीए सेट पहनकर लपटों के बीच अंदर भेजा गया। फंसे दोनों लोगों को बाहर निकाल लिया गया लेकिन उन दोनों के साथ-साथ एफएसओ सुमित समेत अन्य पांच दमकलकर्मी भी झुलस गए।
सूत्रों के मुताबिक सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि एफएसओ को बीए सेट पहनकर लपटों के बीच अंदर भेजा गया। उन्होंने अंदर फंसे दोनों लोगों को बाहर निकला लिया, लेकिन उन दोनों के साथ-साथ एफएसओ सुमित समेत अन्य 5 दमकलकर्मी भी झुलस गए। जानकारी के अनुसार सभी को अस्पताल पहुंचाया गया है।