Breaking: मनीष सिसोदिया हुए भावुक, नहीं मिली रहत !

मनीष सिसोदिया की रिहाई पर कोर्ट ने फिर ग्रहण लग गया है। दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गुरुवार राउज एवेन्यू कोर्ट से....

4PM न्यूज़ नेटवर्क:  दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गुरुवार राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। मिली जानकारी के मुताबिक, राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 26 अप्रैल तक बढ़ा दी है।हालांकि, इस दौरान कोर्ट ने मनीष सिसोदिया समेत दिल्ली शराब घोटाला केस से जुड़े सभी आरोपियों को बड़ा आदेश दिया है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया समेत आरोपियों से उन दस्तावेजों की लिस्ट देने का निर्देश दिया, जिन दस्तावेज़ों की जांच अभी पूरी नहीं हुई है।

कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 26 अप्रैल को 11 बजे होगी। आपको बता दें कि मनीष सिसोदिया ने अदालत में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के वास्ते आबकारी मामलों में अंतरिम जमानत देने का अनुरोध भी किया है। इस मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया की याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को नोटिस जारी किया है।

Related Articles

Back to top button