BSF जवानों ने ली देश सेवा की शपथ, जम्मू-कश्मीर में पासिंग आउट परेड संपन्न
जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में आज 167 सीमा सुरक्षा बल जवानों की पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। 44 हफ्तों की कठोर प्रशिक्षण प्रक्रिया को पूरा करने के बाद इन जवानों ने देश सेवा की शपथ ली, अब ये सभी जवान सीमाओं पर तैनात किए जाएंगे,

4पीएम न्यूज नेटवर्कः जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में आज 167 सीमा सुरक्षा बल जवानों की पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया।
44 हफ्तों की कठोर प्रशिक्षण प्रक्रिया को पूरा करने के बाद इन जवानों ने देश सेवा की शपथ ली, अब ये सभी जवान सीमाओं पर तैनात किए जाएंगे, जिनमें से कई ने भारत-पाक सीमा पर पोस्टिंग की इच्छा जताई है ताकि आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक भूमिका निभा सकें। इस पासिंग आउट परेड के बाद सीमा सुरक्षा बल को 167 जवान मिले हैं. उन्होंने 44 हफ्ते की ट्रेनिंग पूरी कर ली है. उनकी परेड बडगाम स्थित एसटीसी बीएसएफ मुख्यालय में हुई, जहां उन्होंने देश के लिए मर मिटने की शपथ ली.
पाकिस्तान सीमा पर तैनाती चाहते हैं जवान
जम्मू-कश्मीर में अपनी ट्रेनिंग पूरी कर चुके इन जवानों में से ज्यादातर भारत और पाकिस्तान से लगती सीमाओं पर तैनात होना चाहते हैं. ताकि जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद का हमेशा के लिए सफाया हो जाए. अपनी 44 हफ्ते की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद आज जवान बेहद उत्साहित और जोश से भरे नजर आए कि वो बीएसएफ का हिस्सा बन गए हैं. उन्हें देश की सेवा करने का मौका मिला है.
बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर के आईजी सोलोमन यश कुमार ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा 44 हफ्तों की एक विशेष ट्रेनिंग पाने वाले इन जवानों का मोराल हाय हैं, क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इन जवानों को किसी भी स्थिति से लड़ने के लिए स्टैंड बाय पर रखा गया था. एक मॉड्यूल बनाकर 2 हफ्ते की एक विशेष ट्रेनिंग देकर इन्हें तैयार रखा गया था. आईजी ने इन सभी रंगरूटों को बधाई दी और उम्मीद जताई कि जिस लगन और वफादारी के साथ उन्होंने अपनी ट्रेनिंग पूरी कर देश के प्रति मर मिटने की शपथ ली है. इसी वफादारी से यह देश की रक्षा में एक अहम योगदान पेश करेंगे.



