दिल्ली चुनाव में BSP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, अब होगी कांटे की टक्कर 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। चुनावी सरगर्मियों के बीच तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती भी दिल्ली के विधानसभा चुनाव में उतर गई हैं।बसपा ने दिल्ली चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। सूत्रों के मुताबिक BSP ने दिल्ली की 70 सीटों में से 19 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है।

बसपा ने जारी की पहली लिस्ट

इस लिस्ट में बसपा ने कई मुस्लिम प्रत्याशियों को भी टिकट दिया है। दिल्‍ली के तीन बार मुख्‍यमंत्री रहे अरविंद केजरीवाल के सामने मायावती ने वीरेंद्र पर दांव लगाया है। दिल्ली की आदर्श नगर सीट से बसपा ने मोहम्मद अब्दुल जब्बार को प्रत्याशी बनाया है। वहीं रिठाला सीट से बसपा ने नियाज खान को टिकट दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्‍ली की दूसरी हॉट सीट कालकाजी विधानसभा सीट से सीएम आतिशी चुनाव मैदान में हैं। भाजपा ने आतिशी के सामने रमेश बिधूड़ी को प्रत्‍याशी बनाया है। कांग्रेस ने अलका लांबा को चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं अब बसपा ने प्रीतम को चुनाव मैदान में उतारा है।

इसके अलावा जंगपुरा सीट से आम आदमी पार्टी ने पूर्व उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया को प्रत्‍याशी बनाया है। कांग्रेस इस सीट से फरहाद सूरी को मैदान में उतारा है। बीजेपी ने तरविंदर सिंह मारवाह को प्रत्‍याशी बनाया है. मायावती ने इन दिग्‍गजों के सामने रविंद्र कुमार को प्रत्‍याशी बनाया है।

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने अपने सभी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है तो वहीं दिल्ली में BJP और कांग्रेस ने भी अपने कई प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। अब BSP ने भी अपने प्रत्याशी दिल्ली चुनाव में उतार दिए हैं, जिससे मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है। दिल्ली में 5 फरवरी को 70 सीटों पर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। वहीं 8 फरवरी को वोटों की गिनती होगी।

Related Articles

Back to top button