मुश्किल दौर में बसपा, दो बड़े नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता
उत्तर प्रदेश की सत्ता पर काबिज रही बहुजन समाज पार्टी आज मुश्किलों के दौर से गुजर रही है... एक तरफ जहां बसपा प्रमुख मायावती के पुराने साथी एक एक करके पार्टी छोड़कर जा रहे हैं... तो वहीं दूसरी तरफ जिला लेवल पर भी घमासान मचा हुआ है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः उत्तर प्रदेश की सत्ता पर काबिज रही बहुजन समाज पार्टी आज मुश्किलों के दौर से गुजर रही है… एक तरफ जहां बसपा प्रमुख मायावती के पुराने साथी एक एक करके पार्टी छोड़कर जा रहे हैं… तो वहीं दूसरी तरफ जिला लेवल पर भी घमासान मचा हुआ है… इसी कड़ी में सोमवार को बहुजन समाज पार्टी ने कानपुर शहर के अपने दो पूर्व जिलाध्यक्षों को पार्टी से बाहर कर दी है… सबसे बड़ी बात तो यह है कि इसमें से एक को कुछ दिन पहले ही जिलाध्यक्ष बनाया गया था… और फिर तुरंत बाद ही हटा भी दिया गया था…
वहीं बहुजन समाज पार्टी के पुराने नेता एक-एक करके पार्टी का दामन छोड़कर दूसरी पार्टियों का सहारा ले रहे हैं… कानपुर की बात करें तो यहां मात्र डेढ़ साल के अंदर 8 जिलाध्यक्ष बदले जा चुके हैं… वहीं अब पार्टी प्रमुख ने कड़ा कदम उठाते हुए दो पूर्व जिलाध्यक्षों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है…पार्टी ने संजय गौतम और आनंद कुरील को पार्टी से निष्कासित कर दिया है….. इसमें से संजय गौतम को कुछ दिन पहले ही जिलाध्यक्ष बनाया गया और दो दिन बाद ही उनसे पार्टी जिलाध्यक्ष का पद छीन लिया गया था…. अगर बात आनंद कुरील की करें तो वो भी पहले पार्टी में जिलाध्यक्ष का पद संभाल चुके है….