ट्रंप के फैसले से घुटनों पर आए चंद्रबाबू नायडू, केंद्र सरकार को लिखा पत्र

डोनाल्ड ट्रंप ने पूरी दुनिया पर जो टैरिफ लगाई है... उसका अच्छा खासा असर मच्छी मार्केट पर भी देखने को मिल रहा है... इससे बचने के लिए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल पत्र लिखा है... इसके जरिए नायडू ने केंद्र से झींगा निर्यात को अमेरिकी टैरिफ के झटके से बचाने की अपील की है...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः डोनाल्ड ट्रंप ने पूरी दुनिया पर जो टैरिफ लगाई है… उसका अच्छा खासा असर मच्छी मार्केट पर भी देखने को मिल रहा है… इससे बचने के लिए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल पत्र लिखा है… इसके जरिए नायडू ने केंद्र से झींगा निर्यात को अमेरिकी टैरिफ के झटके से बचाने की अपील की है…

आपको बता दें कि नायडू ने केंद्र सरकार से राज्य के जलीय क्षेत्र के लिए तत्काल सहायता की अपील की… जो अमेरिकी टैरिफ में वृद्धि के प्रभाव से जूझ रहा है… और उन्होंने कहा कि अचानक शुल्क वृद्धि के कारण राज्य का जलीय क्षेत्र बर्बाद हो सकता है… अमेरिका ने 5 अप्रैल से भारतीय समुद्री निर्यात पर 27 प्रतिशत आयात शुल्क लगाया है… यह कदम झींगा निर्यात को बुरी तरह प्रभावित करता है… जो व्यापार का 92 प्रतिशत हिस्सा है…

वहीं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि जलीय क्षेत्र हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ है… और ये शुल्क एक ऐसा झटका है… जिसे हम बर्दाश्त नहीं कर सकते… टीडीपी प्रमुख ने बताया कि शुल्क वृद्धि के कारण कोल्ड स्टोरेज भर गए हैं… और निर्यातकों ने खरीद रोक दी है… जिससे राज्य के मत्स्य उद्योग पर निर्भर लाखों लोगों की आजीविका को खतरा है..

Related Articles

Back to top button