बसपा सुप्रीमो मायावती का योगी सरकार पर हमला- ‘यूपी के मदरसों पर बीजेपी की टेढ़ी नजर’
BSP supremo Mayawati's attack on Yogi government - 'BJP's crooked eye on madrasas of UP'
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। यूपी में मदरसों के सर्वे को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि यूपी के मदरसों पर बीजेपी की टेढ़ी नजर है। मायावती ने बीजेपी पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का भी आरोप लगाया।
मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘मुस्लिम समाज के शोषित, उपेक्षित और दंगा-पीड़ित होने आदि की शिकायत कांग्रेस के जमाने में आम रही है, फिर भी बीजेपी द्वारा ’तुष्टीकरण’ के नाम पर संकीर्ण राजनीति करके सत्ता में आ जाने के बाद अब इनके दमन व अतंकित करने का खेल अनवरत जारी है, जो अति दुखद और निंदनीय है।’
2. इसी क्रम में अब यूपी में मदरसों पर भाजपा सरकार की टेढ़ी नजर है। मदरसा सर्वे के नाम पर कौम के चन्दे पर चलने वाले निजी मदरसों में भी हस्तक्षेप का प्रयास अनुचित जबकि सरकारी अनुदान से चलने वाले मदरसों व सरकारी स्कूलों की बदतर हालत को सुधारने पर सरकार को ध्यान केन्द्रित करना चाहिए।
— Mayawati (@Mayawati) September 9, 2022
वहीं दूसरे ट्वीट में मायावती ने लिखा कि ‘इसी क्रम में अब यूपी में मदरसों पर भाजपा सरकार की टेढ़ी नजर है। मदरसा सर्वे के नाम पर कौम के चन्दे पर चलने वाले निजी मदरसों में भी हस्तक्षेप का प्रयास अनुचित है। जबकि सरकारी अनुदान से चलने वाले मदरसों व सरकारी स्कूलों की बदतर हालत को सुधारने पर सरकार को ध्यान केन्द्रित करना चाहिए।’