प्रयागराज में बीटेक छात्र ने की आत्महत्या, मची अफरा-तफरी, जांच में जुटी पुलिस

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश में आत्महत्या के मामले थमनें का नाम नहीं ले रहें हैं। इस बीच यूपी के प्रयागराज में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। सूत्रों एक मुताबिक प्रयागराज के ट्रिपल IT में एक दुखद घटना घटी जहां बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र राहुल मदला चैतन्य ने हॉस्टल की बालकनी से कूदकर जान दे दी है। हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इस घटना से छात्रों में खलबली मच गई है और संस्थान के सुरक्षा इंतजामों पर भी सवाल उठ रहे हैं।
राहुल मदला चैतन्य ने हॉस्टल की बालकनी से कूदकर दी जान
इस मामले पर IIIT प्रशासन ने जांच बिठाई है। सुसाइड करने वाला छात्र राहुल मूक बधिर था। बता दें कि यह घटना देर रात करीब डेढ़ बजे घटी है। इस दौरान राहुल चुपके से पहले तो हॉस्टल की चौथी मंजिल पर गया और फिर वहां से उसने छलांग लगा दी। जानकारी के मुताबिक, राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि राहुल परीक्षा में फेल हो गया था। इस कारण वह डिप्रेशन में था, जिस कारण उसने सुसाइड कर ली।
हालांकि पूरे मामले को दबा दिया गया है। सोशल मीडिया, इंस्टाग्राम पर अन्य छात्रों ने जब इस मामले को शेयर करना शुरू किया, उसके बाद यह मामला प्रकाश में आया। सूत्रों के मुताबिक ट्रिपल IT प्रशासन ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है। इस घटना से हॉस्टल में हड़कंप मच गया। संस्थान के तमाम टीचर और अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। इस घटना के बाद छात्रों ने हंगामा भी किया। जिसके बाद पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची और छात्रों को समझाया। छात्र ने किन परिस्थितियों में यह कदम उठाया? पुलिस इस मामले में आगे की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।