फर्रुखाबाद में 18 मकानों पर चला बुलडोजर, अखिलेश ने उठाए सवाल
उत्तर-प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के नवाबगंज में रविवार (29 सितम्बर) को बड़ी बुलडोजर कार्रवाई हुई है...
4PM न्यूज नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के नवाबगंज में रविवार (29 सितम्बर) को बड़ी बुलडोजर कार्रवाई हुई है। यहां के उखरा गांव में 18 परिवारों के घरों पर बुलडोजर चला है और उनके मकानों को तोड़ दिया गया है। वहीं जिन लोगों के मकान तोड़े जा रहे हैं इसे लेकर उनका कहना है कि इस भारी बारिश में हमें घर से बेघर कर दिया गया है। अब इस भारी बारिश में हम अपने बच्चे लेकर कहां जायें। बताया जा रहा है कि इन परिवारों ने ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कर रखा था और सालों से उस पर अवैध रूप से मकान बनाकर रह रहे थे। जिन लोगों के मकान टूटे हैं, उनमें से कई लोग 20 से 40 साल पहले से यहां रह रहे थे।
अधिकारियों की मौजूदगी में मकानों को गिरवाने की कार्रवाई शुरू है। सूत्रों के मुताबिक अभी तक लगभग 18 मकानों को गिराया जा चुका है। इन मकानों में रह रहे गरीबों का कहना है कि इस भारी बारिश में हम सबको बेघर कर दिया। उनका कहना है कि उनको मकान खाली करने का समय देना चाहिए था। जानकारी के अनुसार ये सभी परिवार यादव जाति से आते हैं। वहीं इस मामले में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है। इसे लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। वहीं इस मामले में एसडीएम सदर रजनीकांत का कहना है कि पॉवर प्लांट लगवाने के लिए ग्राम सभा के नाम दर्ज जमीन को खाली करवाया जा रहा है। जिलाधिकारी के निर्देश पर यह कार्रवाई की जा रही है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- तहसीलदार श्रद्धा पांडे ने बताया कि डेढ़ हेक्टेयर बंजर ग्राम समाज की जमीन पर ग्रामीणों ने कब्जा कर रखा था।
- ग्राम समाज की सहमति से ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर के लिए जमीन का अधिग्रहण किया गया है।