पेशाब कांड: आरोपी प्रवेश शुक्ला के घर पर भी चलेगा बुलडोजर
भोपाल। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले शख्स के पर पेशाब करने के मामले में सरकार हरकत में आ गई है। आरोपी प्रवेश शुक्ला की गिरफ्तारी के बाद अब सरकार एनएसए की कार्रवाई करने के साथ ही आरोपी के खिलाफ बुलडोजर एक्शन लेगी। मध्य प्रदेश के सीधी में एक आदिवासी शख़्स पर प्रवेश शुक्ला नाम के व्यक्ति ने बेहद निंदनीय कृत्य किया। उस पर पेशाब कर दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने सरकार को जमकर घेरा। वहीं मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। आरोपी पर हृस््र लगाने को लेकर भी कहा गया। बता दें कि आरोपी को रात के दो बजे गिरफ़्तार किया गया। सीधी मामले पर ञ्जङ्क9 भारतवर्ष से बातचीत में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि,ये बहुत ही निंदनीय कृत्य है। मुख्य मंत्री ने आदेश दिए थे कि इस मामले में हृस््र के तहत कार्यवाही की जाये और वही हो रही है।
बुलडोजऱ एक्शन पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, जहां अतिक्रमण होगा वहां बुलडोजऱ चलेगा। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बयान में कहा कि,अतिक्रमण के बारे में जानकारी मिली है। बुलडोजऱ भी चलाया जाएगा। हाल ही में भोपाल में एक शख़्स को कुत्ता बनाया गया था उसके बाद महज़ 6 घंटे के भीतर बुलडोजऱ की कार्यवाई हुई थी। आज भी उसी तरह की तस्वीर नजऱ आएगी।
प्रवेश शुक्ला की बीजेपी सदस्याता परगृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, हमारे वहां के विधायक का बयान आ गया है उन्होंने बता दिया है। ऐसी घटना क्यू हुई ? ये देखने में ही बहुत घृणित लग रहा है । इस मामले में कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ये शख़्स बीजेपी का है। मगर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा स्थानीय विधायक केदार शुक्ला कह चुके हैं कि उनका कोई लेना देना नहीं है।
सीधी (मध्य प्रदेश) वायरल वीडियो मामले के आरोपी प्रवेश शुक्ला की पत्नी का कहना है मेरे पति ने अगर कुछ गलत किया है तो जो होना होगा वह होगा ही। अगर उन्होंने गलत किया है तो सजा मिलनी चाहिए।जब उनसे पूछा गया कि क्या उन पर कोई दबाव डाल रहा है या पुलिस उन्हें परेशान कर रही है तो उन्होंने ऐसी किसी बात से साफ इनकार किया।