भारत-पाक तनाव के बीच विदेश मंत्री जयशंकर की बढ़ाई गई सुरक्षा, काफिले में शामिल हुई बुलेटप्रूफ कार
पिछले साल अक्टूबर में जयशंकर की सुरक्षा श्रेणी को ‘Y’ से बढ़ाकर ‘Z’ स्तर का कर दिया गया था। इसके बाद केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) ने दिल्ली पुलिस से उनकी सुरक्षा का पूरा जिम्मा संभाल लिया था।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर विदेश मंत्री एस. जयशंकर की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सख्त कर दिया गया है। अब उनके काफिले में बुलेटप्रुफ वाहन को भी शामिल कर लिया गया है।
पिछले साल अक्टूबर में जयशंकर की सुरक्षा श्रेणी को ‘Y’ से बढ़ाकर ‘Z’ स्तर का कर दिया गया था। इसके बाद केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) ने दिल्ली पुलिस से उनकी सुरक्षा का पूरा जिम्मा संभाल लिया था। वर्तमान में विदेश मंत्री की सुरक्षा में 33 प्रशिक्षित कमांडो तैनात रहते हैं। हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच छिड़े संघर्ष ने दोनों देशों के संबंधों को और अधिक तनावपूर्ण बना दिया है। इसी पृष्ठभूमि में विदेश मंत्री की सुरक्षा को और मज़बूत किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, बुलेटप्रूफ वाहन में अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरण लगे हैं और यह किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह सक्षम है। सुरक्षा एजेंसियों ने यह कदम मौजूदा हालात को देखते हुए उठाया है। विदेश मंत्रालय की ओर से हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन उच्चस्तरीय सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है। देश की कूटनीतिक रणनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे एस. जयशंकर की सुरक्षा अब पहले से कहीं अधिक कड़ी कर दी गई है, ताकि वे बिना किसी खतरे के अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें।
पिछले साल बढ़ाई गई थी सुरक्षा
जयशंकर को इस समय केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) से ‘Z’ लेवल की सशस्त्र सुरक्षा मिली हुई है, लेकिन अब उनके पास पूरे देशभर में कहीं भी आने-जाने के लिए एक पूर्ण सुरक्षित गाड़ी होगी. भारत-पाकिस्तान में तनाव के बाद हालिया खतरे के आकलन के बाद उनकी सुरक्षा अपग्रेट करने को कहा जा रहा था. पिछले साल अक्टूबर में विदेश मंत्री जयशंकर का सुरक्षा स्तर ‘Y’ से बढ़ाकर ‘Z’ लेवल की कर दी गई थी. सीआरपीएफ ने तब दिल्ली पुलिस से जयशंकर की सुरक्षा का प्रभार ले लिया था. उनकी सुरक्षा में पहले से ही 33 कमांडो हमेशा तैनात रहते हैं.
CRPF 210 लोगों को देती है VIP सुरक्षा
69 साल के जयशंकर को वर्तमान में सीआरपीएफ कर्मियों की एक सशस्त्र टीम की ओर से लगातार Z- लेवल की सुरक्षा प्रदान की जा रही है, जिसमें देशभर में उनके आने-जाने और प्रवास के दौरान एक दर्जन से अधिक सशस्त्र कमांडो शामिल हैं. सीआरपीएफ इस समय गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, दलाई लामा, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत देश की 210 हस्तियों की वीआईपी सुरक्षा कवर देती है.
क्यों अपग्रेड करनी पड़ी सुरक्षा
विदेश मंत्री की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला पिछले महीने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से 7-8 मई की दरमियानी रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाए जाने के बाद पाकिस्तान के साथ तनाव काफी बढ़ गया. इसके बाद पाकिस्तान ने भारत पर कई हमले किए. जिसके जवाब में भारत ने भी मुहंतोड़ जवाबी कार्रवाई की. बाद में दोनों के बीच सीजफायर हो गया, लेकिन तनाव बना हुआ है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में कई आतंकी कैंपों को निशाना बनाया, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों से जुड़े 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए. कई खूंखार आतंकी भी ढेर हुए.



