विजय शाह की टिप्पणी पर गहराया विवाद, कांग्रेस ने की बर्खास्तगी की मांग

खरगे ने कहा, "कर्नल सोफिया कुरैशी जैसी वीर महिला अधिकारी के लिए ऐसे शब्द अस्वीकार्य हैं।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कुंवर विजय शाह के एक विवादित बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी साझा करने वाली कुरैशी को लेकर की गई उनकी टिप्पणी पर विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस बयान को “अपमानजनक और सेना के गौरव के खिलाफ” बताते हुए विजय शाह की तत्काल बर्खास्तगी की मांग की है। खरगे ने कहा, “कर्नल सोफिया कुरैशी जैसी वीर महिला अधिकारी के लिए ऐसे शब्द अस्वीकार्य हैं। भाजपा को तुरंत विजय शाह को मंत्री पद से हटाना चाहिए।” विवाद बढ़ता देख कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विजय शाह के निवास के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने उनके घर के बाहर नारेबाज़ी की और उनके नामपट्ट (नेमप्लेट) पर कालिख पोत दी।

कर्नल सोफिया कुरैशी हाल ही में चर्चित ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी रही हैं, जिसने सीमा पार से भारत में घुसे आतंकवादियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की थी। उनकी भूमिका की सराहना देशभर में हो रही है, ऐसे में इस तरह की टिप्पणी ने जनभावनाओं को भी आहत किया है। अब यह देखना होगा कि भाजपा नेतृत्व इस पर क्या कदम उठाता है, क्योंकि राजनीतिक दबाव दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है।

कुंवर विजय शाह के विवादित बयान के खिलाफ कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला अपने कई समर्थकों के साथ उनके बंगले पर पहुंचे और उनके नेम प्लेट पर कालिख पोत दी. साथ ही गेट पर भी स्याही फेंककर उसे गंदा कर दिया. बंगले के बाहर तिरंगा भी लहराया. इस दौरान उन्होंने अपने समर्थकों के साथ वहां पर जमकर नारेबाजी भी की. यही नहीं नारेबाजी के दौरान कांग्रेस नेताओं ने उनके इस्तीफे की भी मांग की.

जीतू पटवारी ने भी किया हमला
कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर एमपी के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी नाराजगी जताई. पटवारी ने कहा, “भारतीय सेना ने सिर्फ 25 मिनट में ही पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया. सेना ने यह भी बताया कि पाकिस्तानी सेना के 40-45 से ज्यादा लोग मारे गए, और कई आतंकी भी मारे गए, लेकिन आज मंत्री विजय शाह ने उन बेटियों के खिलाफ अपमानजनक तरीके से बात की, जिनसे पाकिस्तानी सेना कांपती थी. अब मुख्यमंत्री मोहन यादव को स्पष्ट करना होगा कि क्या  राज्य सरकार या फिर पूरा मंत्रिमंडल इस बयान से सहमत है और अगर ऐसा नहीं है, तो विजय शाह को अभी बर्खास्त कर देना चाहिए.”

हालांकि विजय शाह का यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और उनकी कड़ी आलोचना होने लगी, तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि कर्नल सोफिया उनकी सगी बहन से भी ज्यादा सम्मानित हैं. अगर मेरी किसी भी टिप्पणी से किसी को भी चोट पहुंची है, तो वह 10 बार माफी मांगने को तैयार हैं. यह वायरल वीडियो सोमवार का
कहा जा रहा है.

क्या कहा था विजय शाह
प्रदेश के आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह वायरल वीडियो में यह कहते हुए सुने जा रहे हैं, “जिन्होंने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े, उन्हीं कटे-पिटे लोगों को उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवाई. उन्होंने कपड़े उतार-उतारकर हिंदुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी-तैसी करने के लिए हमारे जहाज से उनके घर भेजा.” हालांकि, पूरे वीडियो में मंत्री शाह ने किसी का नाम नहीं लिया था. उन्होंने यह बयान इंदौर के पास महू के रामकुंडा गांव में दिया था. कुंवर विजय शाह के बयान ने जल्द ही राजनीतिक तूल पकड़ लिया. कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व ने मंत्री की बर्खास्तगी की मांग कर डाली. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले विजय शाह को तत्काल बर्खास्त किया दिया जाना चाहिए.

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने भी की मांग
खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा, “बीजेपी की MP सरकार के एक मंत्री ने हमारी वीर बेटी कर्नल सोफिया के बारे में बेहद अपमानजनक और ओछी टिप्पणी की है. पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले आतंकी देश को बांटना चाहते थे, लेकिन आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने में पूरे ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देश एकजुट था.” खरगे ने यह भी कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को ऐसे मंत्री को तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए.

Related Articles

Back to top button