राज्यसभा में मिली नोटों की गड्डियां, सदन में मचा हंगामा 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: संसद का शीतकालीन सत्र शुक्रवार (6 दिसंबर) को शुरू होते ही स्थगित कर दिया गया है। कांग्रेस और विपक्षी सांसद चेहरे पर काला मास्क पहन कर विरोध प्रदर्शन करते हुए दिखे। बता दें कि विपक्ष के हंगामे के कारण संसद की कार्यवाही पिछले कई दिनों से बाधित हो रही है। जानकारी के अनुसार राज्यसभा में सिक्योरिटी जांच के दौरान कांग्रेस सांसद की सीट से नोटों की गड्डियां मिलने की घटना पर हंगामा हो शुरू हो गया। दरअसल, सिक्योरिटी जांच के दौरान सीट नंबर 222 पर नोटों की गड्डियां मिली। इस घटना को लेकर आज राज्यसभा में जमकर हंगामा हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक राज्यसभा की जिस सीट नंबर 222 से कैश बरामद हुए वह सीट कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की है। वहीं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि इस पूरे मामले की नियमानुसार जांच कराई जाएगी।

इस मामले में राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि ‘मैं सांसदों को सूचित करना चाहता हूं कि कल (गुरुवार) सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद नियमित जांच के दौरान, सुरक्षा अधिकारियों ने सीट संख्या 222 से नोटों की एक गड्डी बरामद की, जो वर्तमान में तेलंगाना राज्य से निर्वाचित अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है। ये मामला मेरे संज्ञान में लाया गया है। उन्होंने सुनिश्चित किया कि है इस मामले में जांच की जाए।’

https://x.com/ANI/status/1864905261670109668

महत्वपूर्ण बिंदु

  • संसद के शीतकालीन सत्र में आज जमकर हंगामा देखने को मिला है।
  • राज्यसभा में कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट पर नोटों की गड्डी मिली है।
  • बता दें कि शीतकालीन सत्र 25 नवंबर को शुरू हुआ है और यह 20 दिसंबर तक चलेगा।

 

Related Articles

Back to top button