आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पलटी बस, 6 यात्रियों की मौत; 22 घायल

लखऊ। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया. पंजाब के लुधियाना से रायबरेली जा रही यात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गई. हादसे में बस में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 22 लोग घायल हो गए. बस में कुल 47 यात्री सवार थे. एक्सप्रेस-वे से गुजर रहे लोगों ने हादसे की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगला खंगर थाना पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर घायलों को बस से बाहर निकाला. एंबुलेंस की मदद से सभी को इटावा के सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.
जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन संख्या 61.200 किलोमीटर पर बुधवार भोर में करीब चाढ़े चार बजे हुआ. सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. बस में कुल 47 यात्री सवार थे. सभी पंजाब के लुधियाना से रायबरेली जा रहे थे.ट
पुलिस ने बताया कि मृतकों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. कुल 22 यात्री घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि 19 यात्री सुरक्षित हैं. दूसरी बस मंगा कर सभी को उनके गंतव्य स्थान तक भेजा जा रहा है. मृतकों में चार पुरुष, एक महिला और एक बच्चा शामिल है. हालांकि घायलों में सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है.

मृतकों का नाम और पता

रीना (22) पत्नी सुनील निवासी कुसुम्भी थाना असोथर जिला फतेहपुर.
अयांश 15 माह पुत्र सुनील निवासी कुसुम्भी थाना असोथर जिला फतेहपुर
संतलाला (67) पुत्र स्व. रामजीवन निवासी पन्नोई जिला कौशांबी.
अन्य 3 व्यक्तियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

घायलों का नाम और पता

बबलू पुत्र बिंदादीन निवासी परसाखेड़ा मोराबा, जिला उन्नाव.
बालक पुत्र श्रीपाल निवासी उपरोक्त.
संतोष पुत्र श्रीपाल निवासी उपरोक्त.
रामप्रसाद पुत्र शिव कुमार निवासी उपरोक्त.
संतोष पुत्र नन्हे निवासी उपरोक्त.
सुरजीत पुत्र रामचरण निवासी राजापुर कर्वी, जिला चित्रकूट.
ज्योति पत्नी अजयपाल निवासी किदवई नगर, जिला कानपुर.
अजय पुत्र मोहन लाल निवासी उपरोक्त.
रेश्मा पुत्री मटरू निवासी कटवा थाना खागा, जिला फतेहपुर.
कुमारी रोशनी पुत्री मटरू निवासी उपरोक्त.
चंदा देवी पत्नी रामचरण निवासी उपरोक्त.
रामशरण पुत्र राजाराम निवासी उपरोक्त.
सुनील पुत्र गंगादीन निवासी कोसंबी थाना असोथर, जिला फतेहपुर.
अनन्या पुत्री सुनील निवासी उपरोक्त.
रामप्रवेश पुत्र राम प्रसाद निवासी इलाकुटबा थाना महाराजगंज, जिला रायबरेली.
नीलम पत्नी बहादुर निवासी मोहनगंज थाना किदवई, जिला रायबरेली.
सोनू पुत्र सूरज लाल निवासी परसाखेड़ा थाना मौरावा, जिला उन्नाव.
राकेश पुत्र परमेश्वर निवासी उपरोक्त.
राहुल पुत्र सूरज लाल निवासी उपरोक्त.
किरण पत्नी पंकज निवासी उपरोक्त.़
गणेश पुत्र जगन्नाथ निवासी बाज खेड़ा थाना मौरावा, जिला उन्नाव.
दीपू पुत्र राधेलाल निवासी शिवराज खेड़ा थाना मौरावा जिला उन्नाव.

Related Articles

Back to top button