उपचुनाव: मायावती ने खोले पत्ते, कुंदरकी सीट पर उम्मीदवार का किया ऐलान

लखनऊ। उत्तर-प्रदेश में 10 सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए सभी पार्टियों ने कमर कसनी शुरू कर दी है. जहां अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और कांग्रेस मिलकर चुनावी मैदान में उतर रही हैं, तो वहीं बीजेपी और आरएलडी साथ में चुनाव लडऩे वाली हैं, लेकिन बहुजन समाज पार्टी अकेले ही अपने दम पर चुनावी मैदान में आएगी. अब बसपा सुप्रीमो बहन मायावती ने अपने पत्ते खोल दिए हैं.
बसपा जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश ने प्रेस नोट जारी कर अपने एक उम्मीदवार का ऐलान किया है. प्रेस नोट में बताया गया है कि कुंदरकी विधानसभा से बसपा के सिंबल पर संभल के रफतउल्ल उर्फ नेता छिद्दा चुनाव लड़ेंगे यानी कुंदरकी सीट पर मायावती ने रफतउल्ला उर्फ छिद्दा पर भरोसा जताया है. मायावती ने भी मुस्लिम उम्मीदवार को मैदान में उतारा है.
बसपा ने जिन रफतउल्ला पर भरोसा जताया है. उन्होंने पहली बार चुनाव बसपा के टिकट पर ही संभल विधानसभा क्षेत्र से लड़ा था. तब से लेकर अब तक वह बसपा के साथ ही है. साल 2012 और 2017 में भी उन्होंने बसपा से ही संभल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा लेकिन हार गए. इसके बाद 2022 में असमोली विधानसभा क्षेत्र से लड़े और इस बार भी हार का सामना करना पड़ा.
कुंदरकी सीट पर सपा और कांग्रेस में से सपा से उम्मीदवार मैदान में उतरेगा. हालांकि अभी इस सीट पर सपा ने अपने उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया है. कांग्रेस और सपा दोनों पार्टी के बीच बुधवार को श्रीनगर में सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय हुआ, जिसमें सपा सात सीटों पर चुनाव लड़ेगी और कांग्रेस दो सीटों पर अपनी किस्मत आजमाएगी.
वहीं सपा ने 6 सीटों के लिए नाम का ऐलान कर दिया है. करहल से तेज प्रताप यादव, सीसामऊ से नसीम सोलंकी, फूलपुर से मुस्तफा सिद्दीकी, मिल्कीपुर से अजित प्रसाद, कटेहरी से शोभावती वर्मा, मझवां से ज्योति बिंद को टिकट दिया गया है. वहीं कांग्रेस के खाते में गाजियाबाद और खैर सीट है, जहां पर वह कई सालों से नहीं जीत पाई है. अब देखना होगा कि क्या कांग्रेस जीतकर इस चुनौती को पार कर पाती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button