यूपी में स्कूल बसों की फिटनेस जांच को चलेगा अभियान
गाजियाबाद हादसे के बाद जारी किए गए निर्देश
उच्च शिक्षा और माध्यमिक विद्यालयों में होगा रोड सेफ्टी क्लब का गठन
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। गाजियाबाद स्कूल बस हादसे से नाराज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्कूल बसों की फिटनेस की जांच के लिए एक सप्ताह का प्रदेश व्यापी अभियान चलाने का निर्देश दिया है। इसके तहत स्कूल बसों के लिए तय मानक के हर पहलू का परीक्षण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवहन विभाग के प्रस्तुतिकरण देखने के बाद कहा कि प्रदेश में सड़क दुर्घटना से मृत्यु की दर में कमी के लिए व्यापक पैमाने पर कार्य करने की आवश्यकता है। इसके लिए प्रदेश में उच्च शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा के सभी विद्यालयों में रोड सेफ्टी क्लब का गठन किया जाए। महिला सुरक्षा सरकार की प्राथमिकताओं में है इसलिए बसों में पैनिक बटन की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित की जाए। परिवहन विभाग ने पिछले पांच वर्षों में 26 हजार से अधिक गांवों को परिवहन निगम की बस सेवा से जोड़ा गया है। प्रयास करें कि हर वह गांव जहां बस सेवा संभव है, वहां परिवहन सुविधा का लाभ दिया जाए। गौरतलब है कि पिछले दिनों गाजियाबाद के स्कूल बस में सवार एक बच्चे की हादसे में मौत हो गयी थी।