यशस्वी जायसवाल के साथ कौन करेगा ओपनिंग, कप्तान रोहित ने कर दिया साफ

4PM न्यूज़ नेटवर्क: टीम इण्डिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल में 6 दिसंबर से खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने  प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान रोहित शर्मा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में केएल राहुल ओपन करेंगे। वह यशस्वी के साथ मिलकर पारी का आगाज करते हुए नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि केएल के ओपनिंग करने से रोहित अब मिडिल ऑर्डर पर बैटिंग करते हुए नजर आएंगे। रोहित ने इसकी जानकारी खुद दी है।

रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी ये जानकारी

आपको बता दें कि पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में राहुल ने ओपनिंग जिम्मेदारी संभाली थी और पहली पारी में वह 27 और दूसरी पारी में 77 रन बना सके थे। कप्तान रोहित शर्मा जो कि पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं थे और शुभमन गिल जो चोटिल थे, उनकी जगह केएल राहुल को ओपनिंग के लिए उतारा गया था।

ऐसे में  एडिलेड टेस्ट से पहले यह सवाल फैंस को परेशान कर रहा था कि ओपनिंग पर रोहित शर्मा वापस लौटेंगे या फिर केएल राहुल अपनी पोजीशन पर बरकरार रहेंगे? अब खुद कप्तान रोहित शर्मा ने इस सवाल का जवाब देते हुए कंफर्म कर दिया कि केएल राहुल एडिलेड टेस्ट में ओपनिंग करते हुए दिखाई देंगे। ऐसे में रोहित शर्मा मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे।

रोहित शर्मा ने कहा कि “जिस तरह से केएल राहुल ने बैटिंग की, मैं नवजात शिशु को गोद में लेकर घर से देख रहा था। उन्होंने बहुत शानदार खेला तो बदलाव की जरूरत नहीं है। भविष्य में चीजें अलग हो सकती हैं, जिस तरह से केएल विदेशों में बल्लेबाजी करता है, इसलिए वह इस समय उस स्थान का हकदार है।”

महत्वपूर्ण बिंदु

  • भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ये कंफर्म किया कि एडिलेड टेस्ट में केएल राहुल ओपनिंग करेंगे।
  • केएल के ओपनिंग करने से रोहित अब मिडिल ऑर्डर पर बैटिंग करते हुए नजर आएंगे।
  • रोहित ने इससे पहले साल 2019 में भारत की तरफ से मिडिल ऑर्डर पर बैटिंग की थी,
  • रोहित ने ओपनिंग करते हुए 42 टेस्ट मैच खेले है, जिसमें उनके बल्ले से 9 शतक निकले हैं।

 

Related Articles

Back to top button