राहुल-प्रियंका ने संसद के बाहर किया विरोध प्रदर्शन, राहुल की जैकेट पर लिखा हुआ दिखा खास मैसेज
4PM न्यूज़ नेटवर्क: विपक्ष ने एक बार फिर से अडानी मुद्दे को लेकर गुरूवार (5 दिसंबर) को संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया है। पिछले कुछ दिनों से सड़क से लेकर संसद तक अडानी से जुड़ा मुद्दा सुर्खियों में छाया हुआ है। इसे लेकर सियासी गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। संसद में विपक्षी दलों के नेता लगातार अडानी मुद्दे को लेकर सरकार पर सवाल उठा रहे हैं और जांच की मांग की जा रही है।
विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सांसद प्रियंका गांधी सहित विपक्ष के अन्य नेता शामिल हुए। आपको बता दें कि सभी ने एक जैसी जैकेट पहन रखी है और इस पर लिखा है कि ‘अडानी और मोदी’ एक हैं। अडानी समूह पर अमेरिकी अभियोजकों ने रिश्वतखोरी के आरोप लगाए हैं। राहुल गांधी ने कहा कि “मोदी जी, अडानी जी की जांच नहीं करा सकते क्योंकि अगर वह ऐसा करते हैं, तो वह खुद ही जांच करा रहे होंगे, मोदी और अडानी एक हैं दो नहीं हैं, एक हैं”
महत्वपूर्ण बिंदु
- इस दौरान राहुल गांधी अडानी मुद्दे पर प्रदर्शन करने के लिए स्पेशल जैकेट पहने नजर आए।
- अडानी समूह ने सभी आरोपों को “निराधार” बताते हुए खारिज कर दिया है।