कांग्रेस नेता बाजवा पर केस

  • नोटिस के बावजूद प्रताप बाजवा नहीं पहुंचे मोहाली थाने

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चंडीगढ़। पंजाब में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा के खिलाफ मोहाली साइबर क्राइम थाने में उनके दिए बयान को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। मोहाली के पुलिस अधीक्षक ने बाजवा को पेश होने का नोटिस जारी किया था लेकिन समन मिलने के बाद भी बाजवा पुलिस के सामने पेश नहीं हुए। जानकारी के अनुसार उनके वकील ने पेश होने के लिए कल दो बजे का समय मांगा है। इस बीच कांग्रेस ने मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के विरोध में प्रदर्शन का ऐलान कर दिया है।
मंगलवार को सेक्टर-15 कांग्रेस भवन के बाहर पार्टी की तरफ से प्रदर्शन किया जाएगा। बाजवा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि पंजाब में 50 ग्रेनेड आए थे, जिनमें से 18 इस्तेमाल हो चुके हैं। 32 अभी बाकी हैं। इसके बाद पंजाब सरकार ने उनकी घेराबंदी शुरू कर दी है। काउंटर इंटेलिजेंस की टीम नेउनके घर जाकर पूछताछ की और बयान का आधार पूछा।

Related Articles

Back to top button