लखनऊ में ‘मैगी पार्टी’ करने वाले चोर गैंग का पर्दाफाश, मुठभेड़ में सरगना हिमांशु घायल, 7 साथी हिरासत में

लखनऊ में चोरी की घटनाओं से परेशान लोगों को उस वक्त राहत मिली जब शुक्रवार तड़के पुलिस ने एक शातिर चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया। इस गिरोह के सदस्य चोरी के दौरान घर में मैगी बनाकर खाने की अजीब हरकत के लिए चर्चा में आ चुके थे। गैंग का सरगना हिमांशु उर्फ संजू, जो तकरोही बजारा का रहने वाला है, मुठभेड़ में घायल होकर पुलिस की गिरफ्त में आ गया है।
गाजीपुर थाने की पुलिस टीम को शुक्रवार की सुबह सर्वोदयनगर मजार के पास संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो वहां कुछ युवक चोरी का सामान बांटते हुए मिले। पुलिस ने घेराबंदी की तो युवकों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सरगना हिमांशु के पैर में गोली लगी। उसे तुरंत गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके से तमंचा, कारतूस, खोखा और चोरी का सामान बरामद हुआ।
हिमांशु के साथ मौजूद उसके सात अन्य साथियों को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में सभी ने चोरी की वारदातों में संलिप्तता कबूल की है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह गिरोह बंद घरों की रेकी कर योजनाबद्ध तरीके से चोरी करता था।
यह वही गैंग है जिसने हाल ही में इंदिरानगर के सी-ब्लॉक स्थित एक घर में चोरी की थी और वहां मैगी बनाकर खाई थी। 8 जून को सेना में तैनात दो बेटों के पिता और बैंक से रिटायर्ड भूपाल सिंह बसेरा अपनी बीमारी के कारण पत्नी के साथ दिल्ली चले गए थे। उनके पीछे घर की देखरेख पड़ोसी दीपा बिष्ट कर रही थीं।
10 जून को जब दीपा ने घर की लाइटें जली देखीं, तो संदेह हुआ। अंदर जाकर देखा तो घर पूरी तरह से अस्त-व्यस्त था। गहने और नकदी गायब थी। और सबसे चौंकाने वाली बात बेड पर रखी मैगी की प्लेट और किचन में चायपत्ती बिखरी हुई मिली, जिससे साफ था कि चोरों ने घर में ही बैठकर खाना पकाया और खाया।
हिमांशु बना था गैंग का मास्टरमाइंड
पुलिस जांच में सामने आया है कि हिमांशु ही गैंग का सरगना था और वही चोरी की हर वारदात की योजना बनाता था। वह अपने साथियों को रेकी करने, मौके पर पहुंचने और फिर माल बांटने की पूरी जिम्मेदारी देता था। गिरोह ने राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। लखनऊ पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए इस गिरोह को पकड़ा और शहर में चोरी की घटनाओं पर बड़ा ब्रेक लगा दिया। फिलहाल सभी आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और पूछताछ जारी है।



