केजरीवाल के खिलाफ CBI ने कोर्ट में दायर की चार्जशीट
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है...
4PM न्यूज़ नेटवर्क: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शराब नीति मामले में CM अरविंद केजरीवाल और अन्य के खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट दिल्ली में चार्जशीट दायर की है।
दरअसल, अरविंद केजरीवाल को कथित शराब नीति घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी ने 21 मार्च 2024 को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 26 जून को सीबीआई ने कथित भ्रष्टाचार के मामले में केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। सीबीआई और ईडी ने अब आबकारी घोटाले में केजरीवाल के खिलाफ जांच पूरी कर ली है। सीबीआई ने पिछली सुनवाई में कोर्ट में बताया था कि रिश्वत लेने के बाद दिल्ली की आबकारी नीति के जरिए फायदा उठाने के लिए मन-मुताबिक बदलाव किया गया था। केजरीवाल को ईडी मामले में पहले ही जमानत मिल चुकी है।हालांकि, वे सीबीआई की गिरफ्तारी के मामले में तिहाड़ में बंद हैं.. इस मामले में उनकी जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में भी सुनवाई चल रही है।