संदेशखाली मामले को लेकर कई इलाकों में CBI की छापेमारी, बरामद हुए हथियार

कोलकाता। लोकसभा चुनावों को लेकर पूरे देश का सियासी तापमान काफी हाई है। इस बीच पश्चिम बंगाल में मतदान के बीच संदेशखाली मामले में सीबीआई ने राज्य के कई इलाकों में आज छापेमारी की। छपेमारी के दौरान सीबीआई को भारी मात्रा में हथियार मिला है। सीबीआई को संदेशखाली में जांच के दौरान हथियारों का एक बड़ा जखीरा छिपे होने का इनपुट मिला था। शुक्रवार को टीम ने अभियान चलाकर विदेशी पिस्तौल समेत कई हथियार बरामत किया।

BJP ने उठाए सवाल

सीबीआई की छापेमारी को लेकर बंगाल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि संदेशखाली अब एक खतरनाक मोड पर जा रहा है। पहले यहां महिलाओं के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया, फिर ड्रग्स रैकेट का खुलासा हुआ और अब यहां से हथियार बरामद किया गया है।

जानकारी के अनुसार, बरामद किए गए हथियारों में ज्यादातर विदेशी हथियार शामिल हैं। इसका मतलब यह है कि इन हथियारों को बाहर से लाया गया है। इसे वहां क्यों रखा गया था? सभी एजेंसियों को इसकी जांच करनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button