बैंकों से 4038 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला, सीबीआई ने किया केस दर्ज
नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शिकायत पर कोलकाता की एक निजी कंपनी, उसके निदेशकों और अन्य के खिलाफ बैंकों के एक संघ से 4037.87 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 30 सितंबर, 2013 को कॉर्पोरेट पावर लिमिटेड के खाते को एनपीए के रूप में घोषित किया और बाद में अन्य सदस्य कंसोर्टियम बैंकों ने भी उक्त खाते को एनपीए के रूप में वगीर्कृत किया.
कॉर्पोरेट पावर लिमिटेड के खातों को 25 अक्टूबर, 2019 को धोखाधड़ी घोषित किया गया था. सीबीआई ने कहा, 2009 और 2013 के बीच, कॉर्पोरेट पावर लिमिटेड ने परियोजना लागत विवरण में हेराफेरी की थी और बैंक फंड को भी डायवर्ट किया था. अधिकारियों ने कहा कि नागपुर, मुंबई, रांची, कोलकाता, दुगार्पुर, गाजियाबाद, विशाखापत्तनम सहित 16 स्थानों पर तलाशी ली गई, जिसमें कुछ दस्तावेज बरामद हुए हैं. मामले में आगे की जांच जारी है.