CBI ने सिसोदिया को पूछताछ के लिए भेजा समन, जानें क्या है मामला

CBI summons Sisodia for questioning, know what is the matter

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। सीबीआई ने आबकारी नीति बनाने और उसे लागू करने के कथित भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को समन किया है। बता दें कि दिल्ली शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हाल ही में पहली गिरफ्तारी की थी। ईडी ने मनीष सिसोदिया के करीबी समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया था।जानकारी के मुताबिक, सिसोदिया को सोमवार सुबह 11 बजे जांच एजेंसी के मुख्यालय में पेश होने को कहा गया है।

वहीं सीबीआई का समन मिलने के बाद सिसोदिया ने एक ट्वीट कर लिखा कि मेरे घर पर 14 घंटे CBI रेड कराई, कुछ नहीं निकला। मेरा बैंक लॉकर तलाशा, उसमें कुछ नहीं निकला। मेरे गांव में इन्हें कुछ नहीं मिला, अब इन्होंने कल 11 बजे मुझे CBI मुख्यालय बुलाया है। उन्होंने कहा कि मैं जाऊंगा और पूरा सहयोग करूंगा। सत्यमेव जयते।

Related Articles

Back to top button